×

Sonbhadra News: घाटी में सवारियों से भरी बस से टकराई ट्रक, 12 घायल, चालक सहित दो की हालत गंभीर

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के उपरी हिस्से में स्थित घुमावदार चढ़ाई पर बृहस्पतिवार को सवारियांें से भरी बस से एक ट्रक जा टकराई। इससे 12 लोग घायल हो गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Nov 2024 4:37 PM IST
Sonbhadra News: घाटी में सवारियों से भरी बस से टकराई ट्रक, 12 घायल, चालक सहित दो की हालत गंभीर
X

Sonbhadra News (newstrack)

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के उपरी हिस्से में स्थित घुमावदार चढ़ाई पर बृहस्पतिवार को सवारियांें से भरी बस से एक ट्रक जा टकराई। इससे 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए रेणुकूट स्थित परियोजना अस्पताल ले जाया गया, जहां चालक और एक यात्री कीघायल गंभीर पात हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के चलते जहां देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं लगभग आधे घंट तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

शक्तिनगर से रेणुकूट के लिए आ रही थी सवारियों से भरी बस

बताते हैं कि शक्तिनगर की तरफ से सवारियों को लेकर एक निजी बस अनपरा के लिए आ रही थी। जैसे ही वह वन मंदिर से पहले घुमावदार मोड़ पर पहुंची, रेणुकूट की तरफ से जा रही ट्रक बस से जा टकराई। इससे बस सवार सुनीता 40 वर्ष, संगती 35 वर्ष, पिंकी 17 वर्ष निवासी बेलवादह थाना अनपरा, मुस्कान 14 वर्ष, रीना 15 वर्ष, लल्लू 42 वर्ष, सीता 36 वर्ष निवासी मकरा थाना अनपरा, राम अधीन 35 वर्ष निवासी पाटी थाना पिपरी, राम अधार 55 निवासी किरवानी, रामायण तिवारी 24 वर्ष निवासी बरगवां, थाना बरगंवा, जिला सिंगरौली, बस चालक पंकज कुमार सिंह 29 वर्ष और यात्री सरजू यादव 60 वर्ष घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से पंक और सरजू को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए अनपरा-पिपरी पुलिस को दिए गए हैंं निर्देश

सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि वन देवी मंदिर मोड़ के पास शक्तिनगर से रेणुकूट के लिए आ रही बस की, अनपरा के लिए जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इसके चलते लगभग 10 यात्री घायल हो गए। सभी को हिण्डाल्को के रेणुकूट स्थित अस्पताल मं भर्ती कराया गया। बस चालक सहित दो की हालत गंभीर पाते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जे में लेने और उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए अनपरा-पिपरी दोनों जगहों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story