×

Sonbhadra News: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु, साधु-संतों के आवागमन में न हों व्यवधान, एसपी ने दिए निर्देश

Sonbhadra News: एसपी ने कहा कि महाकुंभ 2025 और आगामी त्यौहार मकर संक्रांति को ध्यान में रखते इहुए सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं के नेतृत्व में अपने-अपने सर्किल वाले थाना क्षेत्र के तहत आने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख जगहों पर चेकिंग अभियान बनाए रखें।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jan 2025 7:37 PM IST
Sonbhadra News: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु, साधु-संतों के आवागमन में न हों व्यवधान, एसपी ने दिए निर्देश
X

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु, साधु-संतों के आवागमन में न हों व्यवधान, एसपी ने दिए निर्देश (newstrack)

Sonbhadra News: महाकुंभ में जाने वाले साधु संतों को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार को महाकुंभ और मकर संक्रांति को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। इस दौरान एसपी की तरफ से मातहतों को कई निर्देश जारी किए गए। मकर संक्रांति और महाकुंभ को लेकर अभी से अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया गया।

कानून-शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एसपी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी निगरानी बनाई रखी जाए। सभी सर्किल प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी, भंडारण और बिक्री पर प्रभावी रोक लगापने का निर्देश देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अविलंब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए चौराहों, बाजारों पर सतर्क नजर बनाए रखने, अंतर्राज्यीय सीमा पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।

एसपी ने कहा कि महाकुंभ 2025 और आगामी त्यौहार मकर संक्रांति को ध्यान में रखते इहुए सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं के नेतृत्व में अपने-अपने सर्किल वाले थाना क्षेत्र के तहत आने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख जगहों पर चेकिंग अभियान बनाए रखें ताकि महाकुंभ में जाने वाले किसी भी श्रद्धालु या साधु संतों के आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता को देखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने, प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गोतस्करी के प्रभावी रोकथाम और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह सहित सभी सर्किल आफिसरों की मौजूदगी बनी रही।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story