×

Sonbhadra SRIJAN FEST 2023: रैंप पर छात्र-छात्राओं का परचम, शिव तांडव-समूह नृत्य-गरबा-नृत्य नाटिका की दी अद्भुत प्रस्तुति

Sonbhadra SRIJAN FEST 2023: विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही जिले स्तर पर आयोजित मेडिको क्विज कंपटीशन में अव्वल आई टीमों- विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Dec 2023 8:49 AM IST
Sonbhadra SRIJAN FEST 2023
X

Sonbhadra SRIJAN FEST 2023   (photo: social media )

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित ओमप्रकाश पांडेय कालेज आफ पैरा मेडिकल एंड साइंसेस में सोमवार की शाम आयोजित SRIJAN FEST 2023 में छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक के साथ ही गीत संगीत के जरिए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। देर रात तक चले नृत्य, गीत-संगीत, गरबा नृत्य, नृत्य नाटिका के जरिए कुछ ऐसी शमां बांधी कि कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध होकर रह गया। विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही जिले स्तर पर आयोजित मेडिको क्विज कंपटीशन में अव्वल आई टीमों- विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

सरस्वती वंदना-गणेश स्तुति के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत

बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरजी यादव, प्रभव हास्पीटल के संचालक डा. आरडी चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, ओपीपी पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर ओमप्रकाश पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और स्व. पं. अंबिका पांडेय के चित्र का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा रिया-शालिनी ने सरस्वती वंदना, स्वाति, अर्चना, सीता, पूजा ने स्वागत गीत, शालिनी, श्रुति, श्रिया ने गणेश स्तुति पर आधारित नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।


कजरी-कव्वाली जैसे कार्यक्रमों ने बांध दी शमां

कर्यक्रम में जहां दिव्या और हर्षदीप ने जहां कजरी नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, चांदनी, अंकिता, प्रियंका, महिमा, चंद्रमा, राहुल, अखिल, विशाल, आशुतोष, अंश, अभय, सुजीत, मनीष, मनोरमा ने कव्वाली की प्रस्तुति देकर शमां बांध दी। इसी तरह बाल श्रम, बाप-बेटा, छठ पूजा जैसी नृत्य नाटिकाएं, प्रेरक संदेश देने के साथ ही, यथार्थ का एहसास कराती रही। छम्मा-छम्मा, रफ्ता-रफ्ता, नैनों की तीर, मैं तेरा हीरो, कठपुतली नृत्य, गोविंदा नृत्य, कृष्णा सांग, गरबा नृत्य और शिव तांडव आदि पर अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति जहां लोगों को मंत्रमुग्ध किए रही। वहीं, ये जलवा.. फैशन का है ये जलवा.. पर छात्र-छात्राओं का मनोहारी रैंपवाक देर तक लोगों को बांधे रहा।


क्विज कंपटीशन टॉप करने वाले बच्चे किए गए सम्मानित

इस दौरान जहां अतिथियों को शाल, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, मेजबान कालेज की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भारतीय इंटर कालेज घोरावल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय और गुरूनानक बालिका इंटर कालेज राबटर्सगंज के बच्चों को सम्मानित किया गया। मंच पर जहां विद्यालय के शिक्षकों-प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी रही। वहीं, आश्रम पद्धति विद्यालय की तरफ से जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव नें मंच पर मौजूद रहकर हौसला बढ़ाया।


विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को रस्साकसी अवार्ड, चेस अवार्ड, विजन फिलर अवार्ड, वालीबाल अवार्ड, बैडमिंटन अवार्ड, बेस्ट डांस परफारमेंस अवार्ड, कामेडियन अवार्ड, फ्रेशर गर्ल एवं ब्वाय अवार्ड, हेड गर्ल्स एवं हेड ब्वाय अवार्ड, स्टूडेंट आफ इयर अवार्ड से नवाजा गया। कक्षाध्यापकों को हेल्थ कैंप अवार्ड प्रदान किया गया। विशाल पांडेय ने जहां कार्यक्रम की उपयोगिता और कालेज के प्रगति यात्रा पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रिसिंपल आरके द्विवेदी, ने सभी का आभार ज्ञापित किया। प्रबंधक सिद्धार्थ पांडेय सहित अन्य भी छात्र-छात्राओं का हौसला बढाने में लगे रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story