×

Sonbhadra News: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से नवाजे जाएंगे सोनभद्र के एसपी एके मीना, बदमाशों को मार गिराने में दिया था अदम्य साहस का परिचय

Sonbhadra News Today: सोनभद्र में 10 सितंबर 2024 को एसपी के रूप में तैनाती पाने वाले आईपीएस एके मीना वर्ष 2019 में बरेली में डीएसपी तृतीय के रूप में तैनात थे। घटना सात जनवरी 2019 की है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Jan 2025 5:24 PM IST
Sonbhadra News Today SP AK Meena Awarded the President Police Gallantry Medal on Republic Day 2025
X

Sonbhadra News Today SP AK Meena Awarded the President Police Gallantry Medal on Republic Day 2025

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस एके मीणा (पुलिस अधीक्षक सोनभद्र) को पुलिस गैलेंट्री अवार्ड (राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक) से नवाजा जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार अदम्य साहस का परिचय देते हुए, बरेली में वर्ष 2019 में सर्राफा कारोबारी से 15 लाख की लूट करने वाले दो बदमाशों को मार गिराने के लिए प्रदान किया जाएगा। गृह मंत्रालय की तरफ से शनिवार को गैलेंट्री अवार्ड के लिए यूपी के जिन 17 पुलिसकर्मियों के नाम जारी किए हैं। उसमें एसपी एके मीना का भी नाम शामिल है।

यह था प्रकरण, जिसको लेकर दिया जाएगा अवार्ड

सोनभद्र में 10 सितंबर 2024 को एसपी के रूप में तैनाती पाने वाले आईपीएस एके मीना वर्ष 2019 में बरेली में डीएसपी तृतीय के रूप में तैनात थे। घटना सात जनवरी 2019 की है। बरेली के रहने वाले सर्राफ अनूप अग्रवाल के घर से उनके चचेरे भाई विमल कुमार, मुंशी सुमित दिल्ली जाने के निकले थे। रास्ते में मुंशी सुमित के सिर में गोली मारकर बदमाश 15 लाख रूपये से भरा दो बैग उठा ले गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी दिन दोपहर बाद इज्जतनगर थाने की अहलादपुर चौकी के सामने बाइक छोड़, पास के गन्ने के खेत में जाकर छिप गए।

20 मिनट तक चली मुठभेड़ में मार गिराए गए दो बदमाश

खेत में छिपे बदमाशों ने जब मौके की घेराबंदी की तो मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग 20 मिनट तक चली मुठभेड़ में जहां तत्कालीन सीओ सिटी कुलदीप कुमार और सीओ तृतीय के रूप में बरेली में तैनात रहे आईपीएस अशोक कुमार मीना के बॉडी प्रोटेक्टर में गोली लगी। वहीं, असमोली (संभल) के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर कपिल चौधरी और अशोक सिंह को मार गिराया गया और मौके से लूट के 15 लाख बरामद कर लिए गए।

गैलेंट्री अवार्ड से नवाजी जाएगी मुठभेड़ में शामिल पूरी टीम

एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ ही, बरेली की मुठभेड़ में शामिल रहे तत्कालीन सीओ सिटी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल और कांस्टेबल प्रवीण अहलावत को गणतंत्र दिवस के दिन यानी रविवार को पुलिस गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story