×

Sonbhadra News: कइयों के सिर से गुजरी मौत, तारों की स्पार्किंग से दिखा आतिशबाजी जैसा नजारा

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 May 2024 10:24 PM IST
Sparking in wires due to record consumption of electricity, people in danger of life
X

बिजली की रिकार्ड खपत से तारों में स्पार्किंग, लोगों को जान का खतरा: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: लगातार बढ़ती तपिश के चलते जहां बिजली की खपत और मांग नया रिकार्ड कायम रही है। वहीं, यूपी के पावर कैपिटल का दर्जा रखने वाले सोनभद्र के जिला मुख्यालय पर जर्जर तार लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। शुक्रवार की देर शाम मेन माकेट की दरोगा गली में तारों की देर तक हुई स्पार्किंग से जहां आतिशबाजी सरीखा नजारा दिखा। वहीं, लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। संयोग ही था कि इस स्पार्किंग से चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। इसको लेकर लोगों की तरफ से वीडियो वायरल कर नाराजगी जताई जाती रही।

तेज स्पार्किंग से मची अफरातफरी

बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर में लगभग दो लाख आबादी के लिए दो उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति की जाती है। नगर के आधे हिस्से में छपका स्थित फीडर से और आधे हिस्से में हाइडिल स्थित उपकेंद्र के फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम लेबर चौराहे का दर्जा रखने वाले दरोगा गली के दक्षिणी सिरे पर जर्जर हालत में लटके तारों से स्पार्किंग शुरू हो गई। तेज स्पार्किंग से अफरातफरी मच गया। आस-पास के दुकानदार जहां दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए है। वहीं, आस-पास के लोगों ने दरवाजा बंद कर दूसरी तरफ निकलने में भलाई समझी। यहां से गुजर रहे कई लोग भी इस स्पार्किंग से बाल-बाल बच गया। संयोग ही था कि ऐसे समय स्पार्किेग हुई जब यहां लोगों की संख्या नाममात्र की थी। वाहन भी स्पार्किग स्थल से सुरक्षित दूरी पर खड़े थे।

बता दें कि जिस जगह स्पार्किंग है, उससे आरटीएस क्लब, मेन मार्केट रोड, संकटमोचन मंदिर, जिला पंचायत रोड, सिनेमा मार्केट रोड सहित कई हिस्सों का सीधा जुड़ाव है और हर दिन स्पार्किंग वाली जगह से हजारों लोगों का गुजरना होता है। लोगों का कहना था कि चंद घंटों के भीतर मेन मार्केट की दरोगा गली में तीन तार लोगों को हाइटेंशर तार की स्पार्किंग और उससे बने आतिशबाजी जैसे नजारे से गुजरना पड़ा। इसके चलते लोगों में जहां दहशत की स्थिति बनी रही। वहीं, यहां के लोगों की ओर से नाराजगी जताए जाने का क्रम जारी रहा।

मेंटनेंस अभियान के बाद भी खराब स्थिति पर नाराजगी

बताते चलें कि विद्युत महकमा अप्रैल माह से ही विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए खासकर जर्जर तार और झुके पोलों को बदलने-दुरूस्त करने का अभियान चलाने में लगा हुआ है लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों जिला पंचायत रोड पर हुए हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अब मेन मार्केट के बीच लगातार जर्जर तारों के टूटने की घटना और देर तक होती स्पार्किंग की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ानी शुरू कर दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story