×

Sonbhadra News: अटल जयंती पर खेलों के महाकुंभ की होगी शुरूआत, अफसरों ने बनाई आयोजन की रणनीति, समापन पर आ सकते हैं सीएम

Sonbhadra News: 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाने वाली पूर्व पीएम स्व. अटलबिहारी की जयंती। जिले में खेलों के महाकुंभ के शुभारंभ के रूप में भी मनाई जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Dec 2024 8:34 PM IST (Updated on: 25 Dec 2024 7:33 AM IST)
Sonbhadra News: अटल जयंती पर खेलों के महाकुंभ की होगी शुरूआत, अफसरों ने बनाई आयोजन की रणनीति, समापन पर आ सकते हैं सीएम
X

अटल जयंती पर खेलों के महाकुंभ की होगी शुरूआत, अफसरों ने बनाई आयोजन की रणनीति (newstrack)

Sonbhadra News: 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाने वाली पूर्व पीएम स्व. अटलबिहारी की जयंती, जिले में खेलों के महाकुंभ के शुभारंभ के रूप में भी मनाई जाएगी। इस आयोजन के जरिए ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिभाओं को मौका मिल सके, इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड के साथ ही, ब्लाक मुख्यालयों पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। आयोजन के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर, जरूरी रणनीति बनाई गई।

ब्लाक स्तर पर कराया जा रहा प्रतियोगिता का पंजीकरण

सदर विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभागार में खेलेगा सदर खेल महाकुंभ.. की थलीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। सदर विधायक का कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू हुआ विधायक खेल महाकुंभ में इस साल खिलाड़ियों का पंजीकरण ब्लाक स्तर पर कराया जा रहा है। गांव-गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आ सके, इसके लिए जिला स्तर के साथ, ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: अजातशत्रु थे हमारे ‘अटल जी’

सीएम के साथ कई मंत्री पहुंच सकते हैं सोनभद्र: भूपेश

विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन जनपद में संभावित है। इसके अलावा मंत्रीगण प्रतियोगिता से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकाच शुभारंभ 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया जाएगा। डीएम ने संबंधितों को इससे जुड़ी तैयारियंा सुनिश्चित करने का निर्देश देने के साथ ही, मुख्यमंत्री के संभावित आगमन से जुड़ी तैयारियां भी सुनिश्चित कर लेने की हिदायत दी। एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधाशु शेखर शर्मा, डीआरडीए के पीडी आरएस मौर्या, परियोजना निदेशक (डूडा) राजेश उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

कृषक समितियों को गांव-गांव से जोड़ने का निर्देश

सोनभद्र । सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ बनाने को लेकर मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक हुई। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अध्यक्षता की। डीएम ने कहा कि भारत सरकार की मंशा जिले की सभी 623 ग्राम पंचायतों में कम से कम एक समिति का गठन कराए जाने की है। वर्तमान मे सहकारिता विभाग की 63 पैक्स मत्स्य विभाग की 9 मत्स्य समितियां एवं दुग्ध विभाग की 41 दुग्ध समितियाँ कुल 113 समितियां है। शेष समितियों के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story