TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पुरानी पेंशन के लिए राज्यकर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, मांग पूरी होने तक आंदोलन-प्रदर्शन का क्रम रखेंगे
Sonbhadra News: लोक निर्माण विभाग स्थित संघ भवन से निकला मशाल जुलूस जिला पंचायत कार्यालय, दरोगा की गली, मेन चैक स्वर्ण जयंती चैक होते हुए वापस संघ भवन पहुंचा, जहां सभा कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया गया।
Sonbhadra News: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर रविवार की शाम पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले राज्यकर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला। लोक निर्माण विभाग स्थित संघ भवन से निकला मशाल जुलूस जिला पंचायत कार्यालय, दरोगा की गली, मेन चैक स्वर्ण जयंती चैक होते हुए वापस संघ भवन पहुंचा, जहां सभा कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया गया। कहा गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक बीच-बीच में आंदोलन-प्रदर्शन का क्रम बना रहेगा।
दूसरे राज्य में हो गई पुराने पेंशन की बहाली, यूपी में क्यों नहीं? उठाए सवाल
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन चालू नही हो जाती, तब तक आंदोलन व प्रर्दशन जारी रहेगा। कहा कि कई राज्यों, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश मे पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जा चुका है। बावजूद उत्तर प्रदेश में इसे बहाल करने में क्यों आनाकानी की जा रही है, इस बात को राज्य कर्मचारी नहीं समझ पा रहे हैं।
मानसून सत्र के दौरान संसद का घेराव कर उठाएंगे आवाज‘
सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संसद भवन का घेराव भी किया जाएगा। न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस को कर्मचारियों के हक का विोधी बताते हुए कहा कि अधिकतर लोगों का कहना है कि यह सरकारी कर्मचारियों के हित में नहीं है। कई राज्यों के केंद्रीय कर्मचारी भी यह मानते हैं कि इस योजना में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। बावजूद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही।
इन-इन लोगों ने दर्ज कराई प्रमुखता से मौजूदगी
राममनी सारस्वत अध्यक्ष एआईआरएफ, राजीव शुक्ला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, राजेश सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ, अवनीश कुमार दूबे अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ, संतोष कुमार अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, संतोष सिंह अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग, जितेंद्र तिवारी, अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, रविभूषण सिंह, अध्यक्ष, धीरेंद्र पति तिवारी मंत्री उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्रेमशिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, प्रेमनाथ मंत्री उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ, मीना जायसवाल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल विकास मुख्य सेविका संघ, सुरेंद्र नाथ मिश्रा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कानूनगो संघ, राकेश सिंह अध्यक्ष उतर प्रदेश कृषि अधीनस्थ सेवा संघ आदि ने मशाल जुलूस में प्रतिभाग किया