TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सामूहिक विवाह में शादीशुदा लड़के-लड़कियों के विवाह की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटे अफसर
Sonbhadra News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुछ शादीशुदा लड़के लड़कियों के भी शामिल होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया है। मामला चोपन रेलवे मैदान में कराए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ा बताया जा रहा है।
Sonbhadra News: जिले में सोमवार को कराए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुछ शादीशुदा लड़के लड़कियों के भी शामिल होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया है। मामला चोपन रेलवे मैदान में कराए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल एक युवक और दो युवकों के शादीशुदा होते हुए सामूहिक विवाह में शामिल होने की सूचना सामने आई है। प्रकरण को लेकर संबंधित अफसर मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
बताते चलें कि सोमवार को दुद्धी ब्लाक में 183, राबर्ट्सगंज ब्लाक के डायट परिसर में 85, घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय देवली मय केवली में 89 और चोपन ब्लाक के रेलवे फुटबाल मैदान चोपन में 86 जोड़ों की सामूहिक शादी कराई गई। मुख्यालय पर सदर विधायक के साथ डीएम और सपा की मौजूदगी रही। वहीं चोपन में राज्य मंत्री समाज कल्याण ने मौजूद रहकर शादी रचाने वाले जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। बताते हैं कि जैसे ही विवाह संपन्न हुआ, वैसे ही चोपन गांव निवासी बताए जा रहे एक युवक और दो युवतियों को पहले से शादीशुदा होने की सामने आई सूचना ने संबंधित अमले में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी।
पहले हुई डैमेज कंट्रोल की कोशिश, फिर शुरू कर दी गई जांच
बताते हैं कि पूर्व में घोरावल में चांदी की जगह गिलट का पायल दिए जाने को लेकर सुर्खियों में आया सामूहिक विवाह समारोह, कहीं इस बार शादीशुदा युवक-युवतियों के शादी रचाए जाने को लेकर सुर्खियों में ना आ जाए इसको लेकर पहले डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई। बाद में किसी ने शिकायत जिला मुख्यालय तक पहुंचा दी। मामले को तूल पकड़ता देख प्रकरण की गहनता से छानबीन शुरू कर दी गई।
की जा रही जांच, शिकायत की हुई पुष्टि तो की जाएगी कार्रवाई
समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने फोन पर कहा कि इस शिकायत की सही स्थिति क्या है, इसके बारे में जानकारी बीडीओ से मिलेगी। वहीं बीडीओ शुभम बरनवाल का फोन पर कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत सही पाई गई तो दिए गए उपहार के रिकवरी की प्रक्रिया अपनाए जाने के साथ ही, इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
लाभार्थियों के सत्यापन से जुड़े सिस्टम पर लगातार उठ रहे सवाल
बताते चलें कि जिले में लाभार्थियों के सत्यापन से जुड़े सिस्टम को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। शक्तिनगर क्षेत्र में सिस्टम के जाल में फंसकर, दम तोड़ने वाले कांता पांडेय का प्रकरण जहां पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं बभनी क्षेत्र के नधिरा में भी एक व्यक्ति को जिंदा रहते हुए मृत बताए जाने का मामला सामने आ चुका है। अब सामूहिक विवाह में शादीशुदा को कुंवारा/कुंवारी दर्शाए जाने के कथित मामले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।