×

Sonbhadra News: रात के अंधेरे में गरज रही पोकलेन, खान महकमे ने साधी चुप्पी, लगातार शिकायतें जारी

Sonbhadra News: बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की कुछ खदानों में अक्सर रात के अंधेरे में पोकलेन चलाकर पत्थर खनन की शिकायत की जा रही है। पिछले महीने पर भी दो खदानों से जुड़ा वीडियो होने का दावा करते हुए, सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की गई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2024 9:32 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में रात के अंधेरे में पत्थर खनन का कथित वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई। शनिवार की रात वायरल हुआ वीडियो, इसी दिन देर शाम का बताया जा रहा है। इससे पहले भी कुछ खदानों में रात में पोकलेन चलाए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है लेकिन इस मामले में खान विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई सामने आई, इसकी जहां अब तक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं इस मसले पर ज्येष्ठ खान अधिकारी से फोन-मैसेज दोनों के जरिए संपर्क साधा गया लेकिन चुप्पी की स्थिति बनी रही।

देर शाम छह बजकर 38 मिनट का बताया जा रहा कथित वीडियो

बताते चलें कि बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की कुछ खदानों में अक्सर रात के अंधेरे में पोकलेन चलाकर पत्थर खनन की शिकायत की जा रही है। पिछले महीने पर भी दो खदानों से जुड़ा वीडियो होने का दावा करते हुए, सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की गई थी। शनिवार की रात भी एक खदान से जुड़ा वीडियो होने का दावा करते हुए रात सात बजकर 24 मिनट पर ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री, खनिज विभाग, डीएम, एडीएम से शिकायत की गई है। गूगल मैप के उल्लेख के साथ पोस्ट किए गए वीडियो को 21 दिसंबर की देर शाम छह बजकर 38 मिनट का होने का दावा किया गया है। लगभग 10 सेकंड के वीडियो में वाहनों के लाइट की रोशनी के बीच पोकलेन के गरजने की आवाज सुनाई देने का भी दावा किया जा रहा है। कथित वीडियो और की गई शिकायत में कितनी सच्चाई है, इसका पुष्टि न्यूजट्रैक नहीं करता लेकिन जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और जिस तरह से दो माह के भीतर तीसरा कथित वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, उसको देखते हुए, खान महकमे से जुड़े जिम्मेदारों की भूमिका पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।

खान अधिकारी से साधा गया संपर्क लेकिन नहीं मिला जवाब

ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से पहले फोन के जरिए संपर्क साधा गया गया कोई रिस्पांस न मिलने पर, ह्वाट्सएप मैसेज के जरिए, लगाए जा रहे आरोपों और वायरल हो रहे कथित वीडियो के सच्चाई के बाबत जानकारी चाही गई लेकिन समाचार दिए जाने तक इसका भी कोई जवाब नहीं मिल पाया था। प्रकरण के संबंध में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि क्षेत्राधिकारी ओबरा को उपजिलाधिकारी ओबरा व खनन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story