×

Sonbhadra News: शराब तस्करी का अजब-गजब खेल, एलपीजी गैस की जगह टैंकर में भरी थीं शराब की सैकड़ों पेटियां

Sonbhadra News: इस फूलप्रूफ प्लान पर शायद ही किसी की नजर पड़ पाती लेकिन बिल्टी जालंधर से झांसी की और रूट सोनभद्र होते हुए झारखंड..। इस एक कमी ने तस्करी के हाइटेक तरीके की पोल खोलकर रख दी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 March 2025 6:18 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: झारखंड के रास्ते बिहार, शराब पहुंचाने के लिए तस्करों ने एक ऐसा तरीका ईजाद किया जिसको लेकर पुलिस भी हैरान रह गई। टैंकर में एलपीजी गैस की जगह भरी शराब की पेटियों पर किसी की नजर न पड़ने पाए, इसके लिए इंडियन आयल से जुड़े टैंकर को हासिल किया गया। पंजाब के जालंधन से इंडियल आयल की गैस लेकर, झांसी पहुंचाने की बिल्टी तैयार करवाई गई। इस फूलप्रूफ प्लान पर शायद ही किसी की नजर पड़ पाती लेकिन बिल्टी जालंधर से झांसी की और रूट सोनभद्र होते हुए झारखंड..। इस एक कमी ने तस्करी के हाइटेक तरीके की पोल खोलकर रख दी।

राबटर्सगंज पुलिस को शनिवार की रात जैसे ही इस खेल की जानकारी मिली, हिंदुआरी फ्लाईओवर से 200 मीटर पहले टैंकर को रोकवाकर, शराब लदी पेटियों के साथ कब्जे में ले लिया। तलाशी में जहां टैंकर में भरी पेटियों में 60 लाख की शराब लदी पाई गई। वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन स्वामी को नामजद करने के साथ शराब लोड करने और डिलेवरी लेने वालों को भी सूचीबद्ध किया गया है। कामयाबी पाने वाली टीम को 25 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।

हाइवे पर दौड़ रहे टैंकर की ली तलाशी तो निकली शराब की पेटियांः

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार की शाम सदर कोतवाली में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि मिली सूचना के आधार पर राबटर्सगंज कोतवाली की पुलिस टीम ने शनिवार की रात करीब 10 बजे हिंदुआरी के पास से शराब की पेटियों से भरे टैंकर को पकड़ने में कामयाबी पाई। इंडेन गैस टैंकर से कुल 898 पेटियों में 10776 शीशी (कुल 80000.4 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी बाजारू कीमत लगभग 60 लाख बताई जा रही है। मौके से एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर/टैंकर चालक जगमाल सिंह पुत्र भैराराम निवासी सालूजी का तला, टोला बायटु पनजी, तहसील बायट, थाना बायटू, जिला बालोतरा, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के क्रम में वाहन स्वामी राजेश पुत्र बाबू लाल निवासी राय कालोनी, बरियो का वास, जिला बारमेर, राजस्थान को नामजद करते हुए, जालंधर से टैंकर उपलब्ध कराने वाले अज्ञात व्यक्ति और, रांची झारखंड के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।

- रंगीला राजस्थान ने बढ़ाया शक, इनवायस ने कर दी पुष्टि:

एएसपी के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की ओर से जहां शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, एएसपी और सीओ के निर्देशन में पुलिस टीमें भी निगरानी बनाई हुई थी। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रंगीला राजस्थान लिखा इंडेन का एलपीजी गैस टैंकर दौड़ रहा है। टैंकर से शराब तस्करी की मिल रही सूचना को देखते हुए, इस पर शक जताया गया। इस पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, आशुतोष राय प्रभारी चौकी हिन्दुआरी, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, अनीश यादव, देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल जय प्रकाश चौबे, कांस्टेबल चालक आनंद वर्मा की मौजूदगी वाली टीम ने हिंदुआरी ओवरब्रिज से पहले, संबंधित टैंकर को रोककर कागजात मांगे तो चालक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी जो टैक्स इनवायस थमाया, उसमें परिवहन का रूट पंजाब के जालंधर से यूपी के झांसी का था।

-कागजात से अलग रूट देख ली तलाशी तो हैरत से फट गई आंखें:

टैक्स इनवायस से अलग रूट देख, टैंकर का जब उपर वाला ढक्कर खोला गया तो उसमें पता चला कि गैस की जगह, शराब की पेटियां भरी हुई हैं। अलग-अलग ब्रांड की एक लीटर, आधा लीटर, 220 एमएल वाली बोतलें पेटियों में भरी पाई गई। इस पर शराब तस्करी में चालक राजेश को टैंकर सहित कोतवाली लाया गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब पंजाब के जालंधर में लोड की गई थी। इसे झारखंड के रांची पहुंचाया जाना था। वहां से शराब बिहार पहुंचाई जाती। पूछताछ और जांच में पता चला कि किसी को इनके बारे में पता न चलने पाए, इसके लिए तस्करी के हाइटेक तरीके के इस्तेमाल के साथ ही वाट्स ऐप चैट के माध्यम से कोर भाषा में बात की जा रही थी।

- चौंकाने वाला है तस्करी का तरीका, खंगाला जा रहा पूरा रैकेट: एएसपी

एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन त्रिपाठी ने कहा कि तस्करी का तरीका चौंकाने वाला है। सामान्यतया जहों टैंकर को रोककर चेकिंग नहीं की जाती। वहीं, गैस भरे टैंकर को खोलना खतरा भरा होता है लेकिन जिस तरह से गैस परिवहन वाले टैंकर से शराब की तस्करी सामने आई है, उसको देखते हुए, चेकिंग की नई रणनीति बनाई जाएगी। कहा कि शराब कहां से किन माध्यमों से लोड हो रही थी और झारखंड पहुंचने के बाद किसके जरिए बिहार ले जाई जाती, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story