×

Sonbhadra : शिवरात्रि पर मेला-सुरक्षा प्रबंधन की बनाई गई रणनीति, धर्मगुरूओं के साथ की गई बैठक, गुप्तकाशी के प्रमुख धाम शिवद्वार में रहेगे विशेष प्रबंध

Sonbhadra News: शिव मंदिरों पर दर्शन-पूजन के लिए उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ और मेले के प्रबंधन की रणनीति बनाई गई। आवागमन और मंदिर परिसर की व्यवस्था में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Feb 2025 8:58 PM IST
Sonbhadra News
X

 Sonbhadra News

Sonbhadra News: गुप्त काशी, दूसरी काशी का दर्जा रखने वाले सोनभद्र में शिवरात्रि पर दर्शन, पूजन, अभिषेक के खास प्रबंध किए जाएंगे। इसको लेकर जिले के प्रमुख धाम सहित सभी शिव मंदिरों पर दर्शन-पूजन के लिए उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ और मेले के प्रबंधन की रणनीति बनाई गई। आवागमन और मंदिर परिसर की व्यवस्था में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए।

शिवद्वार में प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने की कई मसलों पर मंत्रणा

शिवद्वार स्थित उमा माहेश्वर के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ने वाली भीड़ और यहां लगने वाले सात दिवसीय मेले के प्रबंधन को लेकर मंदिर परिसर में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की मौजूदगी में बैठक की गई। इस दौरान विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकास विभाग, नगर पंचायत, पुलिस, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग से जु़ड़े अधिकारियों-कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने एसडीएम राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, इस दौरान नायब तहसीलदार विदित तिवारी, एसएचओ कमलेश पाल के साथ मंदिनर परिसर का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान धर्मगुरूओं के साथ बैठक करते हुए, शिवरात्रि पर्व पर आपसी समंजस्य, शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई।

इस दौरान शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्र ने मंदिर परिसर से दुकानों को हटाने की मांग की। कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत दुबे ने मेले में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, सचिव शिवनारायण सिंह ने मंदिर के आस पास मौजूद अतिक्रमण हटवाने की मांग की। सुरेश ने स्ट्रीट लाइट, रिपेयरिंग, पानी टैंकर आदि की व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई। एडीओ पंचायत रामचंद्र, चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव,ग्राम विकास अधिकारी जावेद अख्तर, प्रधान सियाराम यादव, मंदिर के प्रधान पुजारी सुबास गिरी, कृष्ण कुमार, सुनील, राजबहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

थानों पर धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर बनाया गया समन्वय

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शिवद्वार के साथ ही, जिले के सभी थानों पर शांति समिति और धर्मगुरूओं की बैठक ली गई। इस दौरान लोगों से आने वाले त्योहारों, पर शांति, सौहार्द, सामंजस्य बनाए रखने की अपील की गई। कहा गया कि अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story