Sonbhadra News: सीडीओ के औचक निरीक्षण में दो अफसरों सहित आठ कर्मचारी मिले अनुपस्थित,कार्रवाई की चेतावन

Sonbhadra News: स पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने जहां संबंधितों की जमकर क्लास ली। वहीं, आइंदा निरीक्षण के वक्त नदारद पाए जाने पर कड़़ी कार्रवाई की चेतावनी ।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 July 2024 1:05 PM GMT (Updated on: 27 July 2024 1:07 PM GMT)
Sonbhadra News- Photo- Newstrack
X

Sonbhadra News- Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सीडीओ सौरभ गंगवार ने शनिवार की सुबह विकास भवन का औचक निरीक्षण कर हड़कंप मचा दिया। इस दौरान दो अफसरों सहित आठ कर्मचारी नदारद पाए गए। निरीक्षण की सूचना मिलते ही, कुछ देर बाद सभी लोग विकास भवन उपस्थिति हो गए। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने जहां संबंधितों की जमकर क्लास ली। वहीं, आइंदा निरीक्षण के वक्त नदारद पाए जाने पर कड़़ी कार्रवाई की चेतावनी

सुबह 10.10 बजे निरीक्षण कर मचा दी अफरातफरीः

सुबह 10 बजे विकास भवन पहुंचे सीडीओ सौरभ गंगवार ने अचानक से विकास भवन स्थित कार्यालयों का रूख कर हड़कंप मचा दिया। उन्होंने एक-एक कर सहायक निदेशक मत्स्य, कौशल विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय सहित अन्य विभागों के दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इनको-इनको पाया गया गैरहाजिर:

- निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी, अपर साख्यिकीय अधिकारी राजकरन गुप्ता, वरिष्ठ सहायक रामकरन सिंह यादव, कनिष्ठ सहायक कुलदीप कुमार भाष्कर, मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार पाल, वरिष्ठ सहायक विवेक कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक गोविंद कुमार गुप्ता, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक राकेश कुमार ओझा गैरहाजिर पाए गए। उधर, जैसे ही सबंधित कर्मियों-अधिकारियों को सीडीओ के निरीक्षण की सूचना मिली, वह गिरते-भागते विकास भवन पहुंच गए। देर से पहुंचने पर सीडीओ ने जहां कई को जमकर फटकार लगाई। वहीं, आइंदा ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सभी को समय से उपस्थित होने का निर्देश दिया।

साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव दुरूस्त रखने के दिए निर्देशः

सीडीओ ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव आदि व्यवस्थाओं को अपने देख-रेख में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विलंब से कार्यालय आने पर नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि सभी कार्यालयाध्यक्ष और कर्मी हर हाल में समय से कार्यालय में उपस्थित हों और शासन की मंशानुसार जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर से शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, जिला समाज कल्याण रमाशंकर यादव, डीसी मनरेगा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story