TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पीएम आवास के लिए सर्वे प्रक्रिया तेज, गांव-गांव लगाई गई टीमें
Sonbhadra News: सर्वे कार्य पूरा होने के बाद, आनुपातिक तरीके से त्रिस्तरीय सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। टीम के साथ ही, पात्र व्यक्ति चाहे तो किसी के जरिए फाइव जी फोन का इस्तेमाल कर स्वयं से भी सर्वे से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा सकता है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: प्रत्येक पात्र ग्रामीण के लिए पक्का आवास सुनिश्चित हो, इसके लिए सर्वे प्रक्रिया तेज कर दी गई है।, 31 मार्च तक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, इसके लिए गांव-गांव टीमें लगाई गई है। रोजाना किए जाने वाले सर्वे का ऑनलाइन डाटा अपलोड कराए जाने के साथ ही, इसकी निगरानी कराई जा रही है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद, आनुपातिक तरीके से त्रिस्तरीय सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। टीम के साथ ही, पात्र व्यक्ति चाहे तो किसी के जरिए फाइव जी फोन का इस्तेमाल कर स्वयं से भी सर्वे से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा सकता है।
आवास प्लस के तहत तैयार की जा रही नवीन लाभार्थियों की सूची:
जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि आवास प्लास के तहत नवीन लाभार्थियों की सूची तैयार कराई जा रही है। सर्वे का कार्य जिले के सभी 10 विकास खंडों के 621 ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा है। सर्वेयरों के साथ ही, रोजना सेल्फ सर्वे के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक हुए सर्वे की संख्या 90 हजार को पार कर चुकी है।
कोई भी पात्र वंचित न रहने पाएं, दिए गए हैं विशेष निर्देश:
सर्वे कार्य में लगाए गए पंचायत सचिव सहित अन्य को निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र इस सर्वे से वंचित न रहने पाए, इसके विशेष निर्देश दिया है। गांव के हर टोले, हर मजरे, हर बस्ती में सर्वे करने के लिए निर्देशित किया गया है। सर्वे कार्य का ग्राम पंचायत पर रजिस्टर तैयार करने और रोजाना होने वाले सर्वे कार्य का आंकड़ा दुरूस्त रखने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही, पीएम आवास के आवास प्लस वेबसाइट के जरिए सेल्फ सर्वे की भी सुविधा कराई गई है। हालांकि यह सुविधा फाइव जी फोन के जरिए ही उपलब्ध हो सकती है। फिर भी 15 हजार से अधिक लोगों ने भी सेल्फ सर्वे के जरिए भी योजना के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
सर्वे के बाद आनुपातिक सर्वे की अपनाई जाएगी प्रक्रिया:
बताते हैं कि ग्राम स्तरीय सर्वे के बाद विशेष टीम, ब्लाक स्तरीय टीम और जिला स्तरीय टीम कुल सर्वे का एक निश्चित अनुपात लेकर सर्वे कार्य करेगी। ताकि कहीं से कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहने पाए। इस सर्वे की खास बात यह है कि, इस बार के सर्वे में राजनीतिक गुटबाजी नहीं बल्कि सभी वर्ग, सभी पात्र व्यक्तियों का नाम सर्वे प्रक्रिया में सुनिश्चित हो, इसका विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी गई है और इसको लेकर निगरानी की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है।
आवास के लिए मांगे जाए रुपये तो यहां करें शिकायत:
जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि आवास के लिए कराया जा रहा सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है। कोई भी पात्र सर्वे से छूटने न पाए, इसका खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कहीं कोई व्यक्ति किसी से रूपये की मांग करता है तो संबंधित व्यक्ति बीडीओ, एसडीएम या फिर उनके पास सीधे शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।