×

Sonbhadra News: युवा उत्सव में गवंई प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, दिखाई कडी प्रतिस्पर्धा, एक भारत श्रेष्ठ भारत.. की थीम रही आकर्षण

Sonbhadra News: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से बुधवार को तियरा स्थित विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी विकास खंडों से आए 15 से 29 आयु वर्ग के 87 पुरूष-महिला कलाकारों ने प्रतिभाग किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Nov 2023 8:30 PM IST
Talents showcased their skills in the Youth Utsav. The theme of Ek Bharat Shrestha Bharat was attraction
X

 युवा उत्सव में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर एक भारत श्रेष्ठ भारत.. की थीम रही आकर्षण: Photo- Social Media

Sonbhadra News: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से बुधवार को तियरा स्थित विशिष्ट स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी विकास खंडों से आए 15 से 29 आयु वर्ग के 87 पुरूष-महिला कलाकारों ने प्रतिभाग किया। ग्रुप तथा एकल वर्ग में किए गए इस आयोजन में लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण, भाषण, फोटोग्राफी, प्रदेश को आवंटित थीम- "एक भारत श्रेष्ठ भारत" आधारित प्रतियोगिताएं शामिल रही। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आशुतोष चौधरी और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शशिभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने अपने हुनर दिखाए।

इन-इन कलाकारों ने प्रतियोगिता में पाई सफलता

लोकनृत्य (ग्रुप) में सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की नीलम कुमारी ने विजेता का खिताब अर्जित किया। वहीं लोकनृत्य (एकल) में आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की नीलम ने विजेता और राजकीय पालीटेक्निक कालेज सिंदुरिया चोपन की सुहाना तिवारी उपविजेता रहीं। लोकगीत (ग्रुप) विकासखंड चतरासे आई बाबूलाल की टीम विजेता और आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज के तान्या चक्रवाल की टीम उपविजेता रही। लोकगीत एकल में सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की हैप्पी मौर्या विजेता, आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की साक्षी गुप्ता ने उप विजेता का खिताब अर्जित किया।

कहानी लेखन में सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज की मानसी जायसवाल विजेता और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा राबर्ट्सगंज के सुमित सिंह उप विजेता रहे। भाषण प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज की जान्हवी विजेता और कलावती शिक्षण संस्थान पगिया करमा की अंशू यादव पे उपविजेता के रूप में बाजी मारी। पोस्टर निर्माण में सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की कृतांजली विजेता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उरमौरा की सुमन उप विजेता बनीं। फोटोग्राफी में संत जोसेफ हाईस्कूल राबर्ट्सगंज के किशन विजेता, कलावती शिक्षण संस्थान पगिया के शुभम चंद्रजोशी उप विजेता बने।

अव्वल कलाकार मंडलीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

अव्वल आए कलाकारों को उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र अनिल सिंह और जिला क्रीड़ाधिकारी डीपी सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया। कहा कि युवा कल्याण विभाग की तरफ से इस तरह का आयोजन छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें संवारने में मददगार साबित होगा। बताया गया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी 23 नवंबर को मिर्जापुर में आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। निर्णायक की भूमिका रामआशीष यादव, दिवाकर सिंह और विनीत कुमार ने निभाई। संचालन महफूज अली खान ने किया। अमरेश चंद्र पाठक, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अखिल नारायण देव पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राबर्ट्सगंज रवि शंकर कुशवाहा, दुद्धी धर्मेंद्र कुमार सिंह, म्योरपुर विकास दूबे, चतरा रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, उमाशंकर, सुभाषचंद्र गुप्ता आदि की मौजूदगी बनी रही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story