×

Sonbhadra News: डीएम दरबार पहुंची किशोरी ने लगाई गुहार, मुझे मेरे पिता से बचाइए.., पीड़िता को बालिका बाल गृह में कराया गया आवासित

Sonbhadra News: डीएम के यहां बुधवार को शिकायती पत्र लेकर पहुंची एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता पर ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया। उसने पिता से बचाए जाने से की गुहार भी लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर जहां, पीड़िता को बालिका बाल गृह में आवासित करा दिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Feb 2024 8:11 PM IST
The teenage girl reached the DM court and pleaded, save me from my father.., the victim was accommodated in a girls childrens home
X

डीएम दरबार पहुंची किशोरी ने लगाई गुहार, मुझे मेरे पिता से बचाइए.., पीड़िता को बालिका बाल गृह में कराया गया आवासित: Photo- Social Media

Sonbhadra News: डीएम के यहां बुधवार को शिकायती पत्र लेकर पहुंची एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता पर ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया। उसने पिता से बचाए जाने से की गुहार भी लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर जहां, पीड़िता को बालिका बाल गृह में आवासित करा दिया गया है। वहीं, उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए, प्रताड़ना के बारे उससे विस्तृत पूछताछ संभव नहीं हो पाई है। बृहस्पतिवार को उसकी काउंसिलंग की जाएगी। इसके बाद उससे पूरी जानकारी लेने के बाद, कलियुगी पिता की तरफ से दी गई प्रताड़ना को लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।

पिता के साथ रह रही नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप

बताते हैं कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बुधवार को डीएम दरबार पहुंची। वहां उसने शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसके माता-पिता अलग-अलग रहते हैं। वह पिता के साथ रह रही थी लेकिन उसके पिता लंबे समय से उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में लगे हुए थे। उसने अपने ही पिता सुरक्षा एवं संरक्षण की गुहार लगाई। इसको देखते हुए डीएम ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बाल कल्याण समिति के निर्देश पर कराया गया आवासित

डीएम के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को तत्काल किशोरी को संरक्षण देने का निर्देश दिया। पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट पीड़िता को लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पहुंची। बाल कल्याण समिति के के आदेश पर नाबालिग को बाल गृह बालिका में आवासित कराया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडेय ने बताया कि बालिका की वर्तमान मानसिक स्थिति बेहतर नहीं है, इस इस कारण वह , प्रकरण को लेकर पूरी जानकारी नहीं दे पाई है।

मामले की जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई: अखिलनारायण

कहा कि बृहस्पतिवार को उसकी काउंसलिग कराई जाएगी और मामले की जांच कराते हुए, कलियुगी पिता के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अपराध है। अगर किसी को ऐसे किसी मामले की जानकारी मिलती है तो तत्काल संबंधित थाने, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करें, सूचनादाता का नाम-पता गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रकरण को लेकर सुनवाई के वक्त बाल संरक्षण समिति की सदस्य रंजना चौबे, मांडवी सिंह उज्जैन, बाल संरक्ष़्ाण अधिकारी अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, सुधीर कुमार शर्मा, आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव, नीलू यादव, सुधा गिरी, अमन कुमार सोनकर, सत्यम् चौरसिया, धर्मवीर, रविंद्र कुमार की भी मौजूदगी बनी रही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story