×

घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की पांच दिन बाद बंधी में उतराती मिली लाश, हत्या का आरोप

Sonbhadra News: बड़े भाई राजेश प्रजापति का कहना था कि 17 दिसंबर की शाम 4 बजे के करीब, गांव के ही युवक उसे मछली मारने के नाम पर साथ लेकर गए थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Dec 2024 2:16 PM IST
Sonbhadra News
X

युवक की पांच दिन बाद बंधी में उतराती मिली लाश (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव से दोस्तों के साथ निकले युवक की 5 दिन बाद, इलाके के अमौली बंधी में शव उतराता पाए जाने से सनसनी फैल गई। परिवार वालों का आरोप है कि युवक के लापता होने के अगले दिन ही मारपीट होने और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले को हल्के में लिया।

कोतवाली पहुंचने पर दिया जाता रहा दिलासा, 5 दिन बाद मिल मिली लाश

परिवार वालों का आरोप है कि कोतवाली पहुंचने पर युवक कहीं गया होगा, आ जाएगा.. का दिलासा दिया जाता रहा। इसका परिणाम यह हुआ कि रविवार को उसका शव बघुवारा ग्राम पंचायत स्थित अमौली बंधी में उतराता हुआ पाया गया। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है । उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है मौत का कारण क्या है? इसकी जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मछली मारने के बहाने ले गए युवक को साथ, बंधी पर पहुंचकर की पार्टी

बसौली प्रधान अवधेश गुप्ता और मृतक रिंकू 25 वर्ष के बड़े भाई राजेश प्रजापति का कहना था कि 17 दिसंबर की शाम 4 बजे के करीब, गांव के ही युवक उसे मछली मारने के नाम पर साथ लेकर गए थे। परिवार वालों का दावा है कि पहले सभी अमौली बंधी पर पहुंचे। वहां से उरमौरा ढाबा पर गए। वहां से खाने-पीने का सामान लाकर बंधी पर ही सभी ने पार्टी की। आरोप है कि इसी दौरान मृतक रिंकू का साथ ले जाने वाले दोस्तों से विवाद हो गया। वहां मौजूद दूसरे युवक झगड़े को छुड़ाने के बाद वहां से चले गए।

पार्टी के दौरान हुई मारपीट के बाद से युवक था लापता

परिवार वालों का कहना है कि जब रिंकू देर रात तक घर नहीं लौटा तो वह लोग उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। रात में तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन अगले दिन पता चला कि अमौली बंधी पर पार्टी के दौरान मारपीट हुई थी उसके बाद से ही वह लापता था। जिन लोगों से मारपीट हुई थी उनके घर जाने पर लापता युवक का चप्पल और मोबाइल पाया गया। इसके बाद प्रकरण की तहरीर राबटर्सगंज कोतवाली जाकर दी गई। पुलिस ने गुमसुदकी दर्ज कर आरोपी बताई जा रहे युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।

लापता होने का सच नहीं आ पाया सामने

परिवार वालों का आरोप है कि इसके बाद आगे की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई। वह लोग जब भी कोतवाली पहुंचते तो यहीं कहा जाता कि वह कहीं गया होगा, आ जाएगा। परिवार वालों का दावा है कि वह लगातार पुलिस से अनहोनी की आशंका जता रहे थे और आखिरकार उनकी आशंका सच साबित हुई। प्रधान अवधेश कुमार गुप्ता का कहना था कि अगर पुलिस ने संजीदगी बरती होती तो शायद युवक की जान बच गई होती या फिर घटना के बारे में पहले ही जानकारी मिल गई होती । सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा, फिलहाल परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पर आरोपियों को बचाने के प्रयास का भी आरोप लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस मौत की सही वजह क्या है? इसकी जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पुलिस लगातार कर रही थी खोजबीन : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने कहा कि शंभू पुत्र नरेंद्र प्रजापति द्वारा राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई गई थी। उसके द्वारा कहा गया था कि उसका भाई रिंकू प्रजापति 22 वर्ष निवासी बसौली अपने दो साथियों के साथ बघुआरी बंधी पर मछली मारने के लिए गया हुआ था। यहां से वह गांव के रामरक्षा बैगा के साथ उरमौरा गया था। वहां से वह शराब लेकर लौटा। बघुआरी गांव निवासी रिंकू और शिवपूजन के साथ गांव में ही शराब पी। इस दौरान विवाद होना बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि पुलिस ने परिवार वालों और ग्रामीणों को साथ लेकर युवक की काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला रविवार की सुबह उसका शव बघुआरी गांव स्थित तालाब में उतराता हुआ पाया गया। शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story