×

Sonbhadra: हाईकोर्ट की एडवोकेट ’उमा’ के मौत की उलझी गुत्थी, परिजनों ने किया ये दावा, दी तहरीर

Sonbhadra: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एडवोकेट उमा भारती 28 वर्ष पुत्री दूधनाथ प्रयागराज रहकर हाईकोर्ट की वकालत करती थीं। 23 दिसंबर का उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Dec 2024 5:56 PM IST
Sonbhadra News
X

हाईकोर्ट की एडवोकेट ’उमा’ के मौत की उलझी गुत्थी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: प्रयागराज में रहकर हाईकोर्ट की वकालत करने वाली सोनभद्र निवासी एडवोकेट उमा भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। प्रयागराज पुलिस की तरफ से प्रथमदृष्टया जहां खुदकुशी की बात कही गई थी। वहीं, परिवार वालों का दावा है कि उसकी हत्या की गई है और हत्या करने वाले, इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसको लेकर पिता की तरफ से एक तहरीर भी सोनभद्र पुलिस को सौंपी गई है। हालांकि, प्रकरण प्रयागराज जनपद से जुड़े होने के कारण, पुलिस की तरफ से उन्हें प्रयागराज जाकर तहरीर देने की सलाह दी गई है।

बताते चलें कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एडवोकेट उमा भारती 28 वर्ष पुत्री दूधनाथ प्रयागराज रहकर हाईकोर्ट की वकालत करती थीं। 23 दिसंबर का उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी पाकर मंगलवार को परिवार के लोग प्रयागराज पहुंचे, जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। शव लेकर देर शाम परिवार वाले पुसौली गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया।

पिता की तहरीर ने उलझाई मामले की गुत्थी

फंदे से शव लटकता पाए जाने पर प्रथमदृष्टया प्रकरण खुदकुशी का माना जा रहा था लेकिन इसको लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए पिता की तरफ से दी गई तहरीर ने मामले की गुत्थी उलझा दी। पिता दूधनाथ की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह चेंबर नंबर 22 से जुड़ी हुई थी। 23 दिसंबर 2024 को उन्हें गांव के रहने वाले लक्ष्मण के जरिए जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है। शव प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में पड़ा हुआ है। 24 दिसंबर यानी मंगलवार को वह प्रयागराज पहुंचा तो पता चला कि शव पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। पिता का दावा है कि मृतका का मोबाइल पुलिस ने छानबीन के लिए अपने पास रखा हुआ है। वहीं, पीएम के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की तरफ से आत्महत्या की बात कही जा रही है लेकिन जो जानकारियां उनके संज्ञान में आई है, उसके मुताबिक उनकी पुत्री उमा की हत्या की गई है।

कार्रवाई के लिए प्रयागराज दिए जाने की दी गई सलाह

बताते हैं कि मृतका के पति की तरफ से एक तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। ट्वीट के जरिए भी एसपी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई। वहीं, इसके जवाब में पुलिस प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि प्रकरण का संबंध प्रयागराज से है। इसलिए पीड़ित को प्रयागराज के संबंधित थाने जाकर सूचना दर्ज कराने की सलाह दी गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story