TRENDING TAGS :
Sonbhadra: दुस्साहसिक तरीके से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, कमरे में कुंडी चढ़़ाकर की वारदात को दिया अंजाम
Sonbhadra: ओइनी चौबे निवासी अभिनव चतुर्वेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 27 अक्टूबर कीर रात लगभग 12 बजे उनके घर में चोरी हुई थी।
Sonbhadra News: जिले के करमा थाना क्षेत्र के ओइनी चौबे में दुस्साहसिक तरीके से एक घर में घुसे चोरों द्वारा लाखां के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान परिवार के सदस्य न आने पाए, इसके लिए, जिन कमरों में लोग सोए थे, उस पर कुंडी लगा दी गई। घटना 27 अक्टूबर के रात की बताई जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अब जाकर (मंगलवार की रात) बीएनएस की धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज की है। करमा क्षेत्र में लगातार चोरियों से लोगों की नींद उड़ी हुई है।
ओइनी चौबे निवासी अभिनव चतुर्वेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 27 अक्टूबर कीर रात लगभग 12 बजे उनके घर में चोरी हुई थी। दावा किया गया है कि खटपट की आवाज सुनकर उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो बाहर से कुंडी लगी थी। फोन के जरिए बडे़ पिता को जानकारी दी। उन्होंने आकर मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन उसे भी पीछे से कपड़े से बांध दिया गया था। किसी तरह वह खोलकर अंदर पहुंचे और उनके कमरे की कुंडी हटाई तब वह और उनकी मां बाहर आ सके। बाहर आने पर देखा कि पूरब दिशा की तरफ खुलने वाले दरवाजा खुला हुआ था। जबकि मां रात में उस पर ताला लगाकर सोईं थी। नजदीक जाकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि आलमारी और उसका लाकर दोनों खुला हुआ है।
ऑलमारी चेक करने पर कई जेवरात मिले गायब
पीड़ित के मुताबिक जब उसने अलमारी में रखे सामान की जांच की तो पाया कि चार सोने की अंगूठी (2 पुरुषों की तथा 2 महिलाओं की), एक जोड़ी सोने का टॉप्स, तीन जोड़ी चांदी की पायल तथा लगभग 30 हजार नकदी गायब थी। आशंका जताई गई कि चोर प्रथम तल पर निर्माणाधीन भवन से होते हुए घर के पीछे से प्रवेश किए और चोरी कर उसी रास्ते से चलते बने। घटना को लेकर उसी समय 112 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी गई। चोरी के बारे में अब तक कोई जानकारी न मिलने पर, मंगलवार को पुलिस को तहरीर सौंपी गई। करमा पुलिस के मुताबिक धारा 305 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
27 अक्टूबर की रात कई जगहों पर चोरों ने बोला था धावा
27 अक्टूबर की रात चोरों ने करमा थाना क्षेत्र के खैरपुर और भरकवाह में भी धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इससे पहले भी चोर कई घरों से जेवरात और नकदी उड़ा चुके हैं। लगातार चोरियां और खुलासा न होने से लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।