×

Sonbhadra News: दुस्साहसिक वारदातः मां काली मंदिर से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, अष्टधातु की मूर्ति भी गायब

Sonbhadra News:विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में नेशनल हाइवे के किनारे मां काली का प्राचीन मंदिर स्थित है। वैसे तो मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Dec 2023 4:47 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में मां काली मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मां काली मंदिर में चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया। मंदिर में पूजन के लिए रखी सात किलो वजन वाले अष्टधातु के लड्डू गोपाल, कृष्ण की चांदी की बांसुरी, मां काली का चांदी का मुकुट, मां शीतला का चांदी का मुकुट और गले में लटकता चांदी का हार चोरी कर लिया गया। रविवार को इसकी जानकारी लोगों को तब हुई, जब मंदिर पर पूजन-अर्चन के लिए पुजारी पहुंचे। जैसे ही इस बात की श्रद्धालुओं को खबर लगी, भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर मंदिर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और विंढमगंज पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

बताते चलें कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में नेशनल हाइवे के किनारे मां काली का प्राचीन मंदिर स्थित है। वैसे तो इस मंदिर में पूरे वर्ष दर्शन-पूजन, मन्नत मांगने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। नवरात्र में होने वाली महाआरती के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ देखते ही बनती है। बताते हैं कि मंदिर के पुजारी राजूरंजन तिवारी और पंकज तिवारी रोजाना की भांति शनिवार की रात मंदिर का पट और चैनल गेट बंद कर, घर चले गए। रविवार की सुबह मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो चैनल गेट में लगे ताले को टूटा देख अवाक रह गए। जैसे ही मंदिर के अंदर घुसे लड्डू-गोपाल गायब मिले।

मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया तो मां काली और मां शीतला दोनों का चांदी का मुकुट, मां के चांदी के गले का हार और कृष्ण की चांदी की बासुरी गायब थी। उन्होंने इसकी जानकारी आस-पास को दी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जो जहां था, वहीं से मंदिर की तरफ दौड़ा था। वहां का दृश्य देख श्रद्धालु भी अवाक रह गए। मामले की जानकारी पाकर पहंचे प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

श्रद्धालुओं का कहना था कि थाने से महज 500 मीटर दूर हाइवे पर इस तरह की वारदात हो सकती है। आमजन की श्रद्धा के केंद्र मां काली के मंदिर लाखों के जेवर और अष्टधातु की मूर्ति गायब हो सकती है तो फिर आम आदमी की क्या स्थिति होगी? प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को जल्द चोरी गए सामानों को बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी भरोसा देते हुए किसी तरह शांत कराया। अशोक जायसवाल, गगन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, नंदलाल केशरी, सुनील गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अनिल कुशवाहा, संतोष गुप्ता, चिंटू केशरी, राजेंद्र हलवाई, अंकुश गुप्ता, दिनेश प्रसाद जायसवाल, अजय केशरी, अजीत जायसवाल मुन्ना केशरी, मनोज केशरी, जवाहर जायसवाल आदि ने चोरी गई मूर्ति और जेवरों के जल्द बरामदगी की मांग उठाई।

दर्ज किया जा रहा मामला, खुलासे के लिए टीमें गठितः पुलिस

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रकरण में विंढमगंज पुलिस की तरफ से केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मामले के खुलासे और चोरी गए सामानों की बरामदगी के लिए एसपी की तरफ से टीमों का गठन कर जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story