TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मारपीट के दौरान युवक की मौत मामले में सगे भाइयों सहित तीन गिरफ्तार
Sonbhadra News: गत 22 सितंबर को पुरानी रंजिश और बच्चों के विवाद को लेकर एक परिवार के दंपती और उनके बेटे-बहू की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था।
Sonbhadra News: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुआस खुर्द गांव में दबंगों द्वारा दलित परिवार की पिटाई और परिवार के मुखिया की मौत मामले में पुलिस ने सगे भाई सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मिली सूचना के आधार पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने, तीनों आरोपियों को बुधवार को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एक और की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाठी को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का धारा 105, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत न्यायालय चालान कर दिया गया।
घटना को लेकर छह घंटे तक चला था धरना-प्रदर्शन, हंगामा
बताते चलें कि गत 22 सितंबर को पुरानी रंजिश और बच्चों के विवाद को लेकर एक परिवार के दंपती और उनके बेटे-बहू की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था। घायलावस्था में चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक दिन बाद उपचार के दौरान परिवार के मुखिया गुड्डू 40 वर्ष पुत्र चन्नूल की मौत हो गई। इसको लेकर परिजनों, नाराज ग्रामीणों और आजाद समाज पार्टी के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाने के साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने को लेकर भी तीखी नाराजगी जताई गई थी। लगभग छह घंटे तक हंगामे की स्थिति के बाद, पुलिस किसी तरह नाराजगी जता रहे लोगों को समझा-बुझा पाने में कामयाबी हुई थी।
एसपी ने दिए थे आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
स्थिति को देखते हुए एसपी डा. एके मीणा की तरफ से मामले में सभी नामजद चारों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले को गैर इरादतन हत्या में तरमीम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में रमेश पुत्र राजेंद्र उसके भाई आकाश, संजय पुत्र रामचंद्र और उसके भाई रामफल निवासी घुआस खुर्द, थाना कोतवाली राबटर्सगंज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मिली सूचना के आधार पर एसआई कृष्णानंद सिंह की अगुवाई वाली टीम ने बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे घुआस खुर्द में दबिश देकर रमेश, संजय और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं रामफल की तलाश जारी है। पकड़े गए आकाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया गया है।
मामले में तीन की हुई है गिरफ्तारीः एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने के समय ही चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई। मामला संबंधित धारा में तरमीम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक की तलाश जारी है।