×

Sonbhadra News: रिजल्ट लेने के लिए निकली तीन किशोरियों के लापता होने से मचा हड़कंप, .. यहां से की गईं सकुशल बरामद

Sonbhadra News: सोमवार की सुबह लापता किशोरियों के परिवार से जुड़ी एक महिला जुगैल थाने तहरीर लेकर पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 April 2025 8:32 PM IST
Sonbhadra News: रिजल्ट लेने के लिए निकली तीन किशोरियों के लापता होने से मचा हड़कंप, .. यहां से की गईं सकुशल बरामद
X

Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र में विद्यालय से रिजल्द लेने के लिए निकली एक ही परिवार की तीन किशोरियों को लापता होने का मामला सोमवार को सामने आया तो हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने दोपहर बाद तीनों किशोरियों को चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बाजार से सकुशल बरामद कर लिया, तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। प्रकरण को लेकर पुलिस महकमे में घंटों हड़कंप की स्थिति बनी रही।

तहरीर लेकर थाने पहुंचे परिवार वाले तो मच गया हड़कंप:

बताते हैं कि सोमवार की सुबह लापता किशोरियों के परिवार से जुड़ी एक महिला जुगैल थाने तहरीर लेकर पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस को अवगत कराया गया कि गत तीन अप्रैल 2025 को एक ही परिवार की तीन किशोरियों जुगैल थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय से परीक्षा परिणाम लेने के लिए निकली हुई थीं लेकिन घर नहीं लौटीं।

पुलिस ने दिखाई तत्परता तो तीनों सिंदुरिया बाजार में मिलीं मौजूदः

जैसे ही पुलिस को प्रकरण की जानकारी मिली, धारा 137(2 ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, किशोरियों की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गईं। इलाके के लोगों, संबंधित विद्यालय और किशोरियों के सहेलियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर तीनों का लोकेशन चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बाजार पाया गया।

सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने ली राहत की सांसः

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जैसे ही पुलिस को किशोरियों को सिंदुरिया बाजार में मौजूद होने की जानकारी मिली, मौके पर टीम भेजकर उन्हें विधिक अभिरक्षा में ले लिया गया। थाने लाकर, किशोरियों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद, परिवार वालों को बुलाकर, उन्हें सौंप दिया गया। परिवार के लोगों ने किशोरियों की सकुशल बरामदगी पर राहत की सांस ली। किशोरियों की बरामदगी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून की अगुवाई वाली टीम की ओर से की गई। प्रकरण को लेकर इलाके में खासी चर्चा बनी रही।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story