TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ से मिर्जापुर पहुंच रही इमारती लकड़ियां, छह गिरफ्तार, पिकअप से ले जाए जा रहे साखू के कई बोटे बरामद

Sonbhadra News: संबंधित गिरोह से जुड़े छह व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही, पिकअप पर लादकर ले जाए जा रहे साखू के छह बोटे बरामद कर लिए गए हैं। पिकअप को लोेकेशन देने में प्रयुक्त की जा रही बाइक भी बरामद की गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Nov 2024 6:32 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ के जंगल से इमारती लकड़ियों की कटान कर, मिर्जापुर तक तस्करी का मामला सामने आया है। संबंधित गिरोह से जुड़े छह व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही, पिकअप पर लादकर ले जाए जा रहे साखू के छह बोटे बरामद कर लिए गए हैं। पिकअप को लोेकेशन देने में प्रयुक्त की जा रही बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ के बाद सोमवार को सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया। मामले में धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, 5/26 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

लोढ़ी बैरियर के पास से पकड़ी गई साखू लदी पिकअप

वन दरोगा विनोद कुमार सिंह की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली में दी गई तहरीर/फर्द बरामदगी में बताया गया है वह, कृपा शंकर, सत्यपाल सिंह, वन रक्षक चंदन कुमार वर्मा चुर्क सेक्सन, लोढ़ी बैरियर के पास मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पर साखू की लकड़ी अवैध तरीके से लाई जा रही थी। उसी दौरान राबर्टसगंज कोतवाली से रामऔतार सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद भारती पहुंच गए। मिली जानकारी के आधार पर घेरेबंदी कर संबंधित पिकअप को पकड़ लिया गया। उसे लोकेशन देने के लिए साथ चल रही अपाचे बाइक भी गिरफ्त में ले ली गई और मौके से छह तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इसमें तीन पिकअप पर और तीन बाइक पर सवार पाए गए।

इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रकरण में हंसराज खरवार पुत्र लालासहाय निवासी गोवर्दनपुर थाना बृकुंडा जिला बलरामपुर, प्रियम जायसवाल पुत्र कमलेश निवासी वासीरतन पुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर, विजयलाल पुत्र रामश्रृंगार निवासी रजखेता थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर, दीपक सिंह पुत्र मंगरु राम, ऋषि कुमार पुत्र छोटेलाल गोंड़ निवासी प्रेमनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर और प्रेमसाय गोंड पुत्र लालबहादुर गोंड निवासी जमुईतान थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।

नारायनपुर के ’पवन’ से जुड़ा मिला तस्करों का कनेक्शन

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लकड़ी को वह छत्तीगढ़ से ला रहे थे और इसे ले जाकर मिर्जापुर जिले के नारायनपुर में ’पवन’ को सौंपना था जहां उन्हंे इसकी अच्छी कीमत मिलनी थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वह, इसी तरह लकड़ियों की तस्करी कर कथित पवन के यहां पहुंचा चुके हैं, जहां उन्हें लकड़ी की अच्छी कीमत मिल जाती है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story