×

Sonbhadra News: युवक की संदिग्ध मौत में नया मोड़, छह सगे भाइयों सहित 18 पर हत्या का केस, पट्टीदारी की रंजिश बताया जा रहा कारण

Sonbhadra News: मझौली गांव में गत सोमवार की भोर में सड़क किनारे भतीजे के साथ संदिग्ध हाल में घायल पाए गए युवक की मौत के प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Feb 2025 8:01 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News  ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में गत सोमवार की भोर में सड़क किनारे भतीजे के साथ संदिग्ध हाल में घायल पाए गए युवक की मौत के प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में पिता की तहरीर पर, छह सगे भाइयों सहित 18 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी एक ही परिवार है। इनमें छह सगे भाइयों के साथ, उनके 12 पुत्र शामिल हैं। प्रकरण में बीएनएस की धारा 191(1), 115(2), 352, 105, 109 के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना एसआई संजय सिंह को सौंपी गई है।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस, यह है आरोप

शिवनारायण पुत्र रामधनी, उनके भाई शिव प्रसाद, देवनंदन, अमरजीत, लालजीत, विद्या सिंह, शिवनारायण के पुत्र चंद्रेश्वर उर्फ दारा, गंगेश्वर, शिवप्रसाद के पुत्र कमलेश, बृजमोहन, धनंजय, अमरजीत के पुत्र अनूप कुमार, आलोक कुमार, रविंद्र, लालजीत के पुत्र अनिल कुमार, सुनील कुमार, विद्या सिंह के पुत्र बलवंत कुनार और सतवंत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने युवक की साइकिल को रास्ते में रोककर, उसे उसके भतीजे सहित अरहर के खेत में ले गए। वहां दोनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बेहोशी की हालत में उन्हें उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, जहां देवकुमार की मौत हो गई।

घटना को लेकर परिजनों ने जताया था तीखा आक्रोश

बताते चलें कि घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों ने तीखा आक्रोश जताया था। 12 घंटे से अधिक समय तक पुलिस को शव को कब्जे में लेने से रोके रखा। उनका दावा था कि मृतक को मौत से पूर्व कुछ देर के लिए होश आया था जिसमें उसने पट्टदारों द्वारा रास्ते में रोक कर बेरहमी से मारपीट किए जाने की जानकारी दी थी। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसको लेकर सोमवार की शाम तक गतिरोध की स्थिति बनी रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने, 18 पट्टीदारों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन का भरोसा दिया तब जाकर नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए। पुलिस के मुताबिक तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर आरोपी बताए गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।



Admin 2

Admin 2

Next Story