×

Sonbhadra Weather Update: दिन में राहत तो रात में बढ़ी गलन, सात डिग्री से भी नीचे लुढ़का तापमान, एहतियात की सलाह

Sonbhadra Weather Update: वहीं, सोमवार यानी 27 जनवरी को न्यूनतम पारा 6.5 और न्यूुनतम पारा 23.2 डिग्री पर लुढ़क गया। मंगलवार यानी 28 जनवरी को न्यूनतम पारा सात और अधिकतम पारा 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Jan 2025 6:41 PM IST
Sonbhadra Weather Update
X

Sonbhadra Weather Update

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, एक तरफ जहां पूरे दिन धूप खिले रहने से लोगों से ठंड से काफी राहत महसूस की है। वहीं, रात में गलन बढ़ने से कड़कड़ाते ठंड का एहसास अभी भी बना हुआ है। तीन दिन पूर्व तक 10 के इर्द-गिर्द रहने वाला तापमान, मंगलवार की सुबह सात डिग्री के इर्द-गिर्द रिकार्ड किया गया। वहीं, इससे पहले सोमवार को न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था।

दोपहर में अच्छी धूप, शाम बढ़ते ही बढ़ जा रही गलन

मकर संक्रांति के बाद से ही अच्छी धूप ठंड से लोगों को राहत दिए हुए है। दोपहर में कई बार पसीने की भी स्थिति बन जा रही है लेकिन रात में जहां ठंड बढती जा रही है। वहीं, शाम ढलने के साथ ही, बढ़ता गलन का एहसास रात में कंपकंपी छुड़ाने का सबब बनने लगा है। हालांकि धूप खिलने से लोगों की जीवनचर्या पर इस ठंड का बहुत असर नहीं पड़ पाया है लेकिन सुबह ज्यादातर लोग धूप खिलने के बाद ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ठंड की स्थिति को देखते हुए पब्लिक स्कूलों ने भी विद्यालय खोलने का टाइम सुबह नौ बजे रखा हुआ है। इससे बच्चों के साथ अभिभावकों को भी ठंड से राहत मिली हुई है।

जरा सी लापरवाही बना देगी बीमार

दिन में में अच्छी धूप खिलने के कारण जहां लोग ठंड से बचाव को लेकर लापरवाही बरत रही है। वहीं, दिन में अच्छी धूप और रात में कड़ाके की ठंड लोगों को बीमार बनाने लगी है। पिछले तीन दिनों से जहां बदन दर्द, थकान, अकड़न, जुकाम के मरीजों की संख्चा बढ़ी हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पांच बजे 10 डिग्री दर्ज होने वाला न्यूनतम पारा, अगले ही दिन यानी सोमवार की सुबह 6.5 पर पहुंच गया। मंगलवार को भी यह सात डिग्री पर बना रहा।

पछुआ हवा को बताया जा रहा ठंड में बढ़ोत्तरी का कारण

जगह-जगह मौसम में आते अचानक बदलाव, पहा़ड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं की मार को ठंड बढने का कारण बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बसंत पंचमी तक यह स्थिति दिखने को मिल सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि इसको लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है। यात्रा में निकले लोगों को जहां खासी सतर्कता की सलाह दी जा रही है। वहीं, बच्चों, बूढों को भी शरीर को गर्म कपड़ों से ढंके रखने के साथ, सुबह शाम और रात के वक्त विशेष एहतियात बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है।

कुछ यह रहा न्यूनतम-अधिकतम पारे का आंकड़ा

गत रविवार यानी 26 जनवरी को जहां न्यूनतम पारा 10 और अधिकतम 24.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, सोमवार यानी 27 जनवरी को न्यूनतम पारा 6.5 और न्यूुनतम पारा 23.2 डिग्री पर लुढ़क गया। मंगलवार यानी 28 जनवरी को न्यूनतम पारा सात और अधिकतम पारा 23.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Admin 2

Admin 2

Next Story