×

Sonbhadra: हवाई उड़ान के साथ अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं का लाभ उठाएंगे सैलानी

Sonbhadra: जिले के म्योरपुर से जहां जल्द ही अंतर्राज्यीय उड़ान शुरू होती नजर आएगी। वहीं, अब इस इलाके में पर्यटन की भी अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Feb 2024 6:08 PM IST
X

सोनभद्र में अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं का लाभ उठाएंगे सैलानी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के म्योरपुर से जहां जल्द ही अंतर्राज्यीय उड़ान शुरू होती नजर आएगी। वहीं, अब इस इलाके में पर्यटन की भी अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके प्राथमिक चरण में एनटीपीसी की तरफ से रिहंद रिजर्व वायर क्षेत्र स्थित खंता पिकनिक स्पॉट को पर्यटन की दृष्टि से सजाने-संवारने का बड़ा करार सामने आया है। पहल को मूर्तरूप देने के लिए रविवार डीएम के जरिए बीजपुर स्थित एनटीपीसी रिहंद और राज्य सरकार के बीच पांच करोड़ के एमओयू को फाइनल टच दे दिया गया। इस एमओयू पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने हस्ताक्षर किए और एनटीपीसी को इस पहल में, अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। म्योरपुर में अंतर्राज्यीय उड़ान के लिए तैयार किए जा रहे एयरपोर्ट से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित खंता पिकनिक स्पॉट को पर्यटन की दृष्टि से संवारने-सजाने के लिए गए निर्णय व करार को पर्यटन की दृष्टि से खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

योजना को मूर्तरूप देने के लिए पांच करोड़ की धनराशि एनटीपीसी की रिहंद परियोजना की तरफ से सीएसआर कोटे के तहत व्यय की जाएगी। इसको लेकर रविवार की दोपहर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की मौजूदगी में एमओयू को अंतिम रूप दिया गया और इस पर राज्य सरकार, प्रशासन और एनटीपीसी की तरफ से सक्षम अधिकारियों की तरफ से हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार के प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के प्रमुख के रूप में जहां डीएम चंद्रविजय सिंह ने करार को फाइनल टच दिया। वहीं, एनटीपीसी रिहंद की तरफ से जीएम एसएस प्रधान, डीजीएम प्रदीप कुमार, एक्जीक्यूंटिव सीएसआर नरगिस अंसारी, यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर यूनिट 16 मिर्जापुर के हरिशंकर गुप्ता, बीके राही, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

यूपी टूरिज्म को मिलेगा नया आयामः डीएम

डीएम चंद्रविजय सिंह ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद के साथ खंता पिकनिक स्पॉट को लेकर हुआ करार आने वाले समय में यूपी टूरिज्म को नया आयाम देता नजर आएगा। एक तरफ जहां यह स्थल, म्योरपुर एयरपोर्ट से चंद कदम की दूरी पर मौजूद होने के कारण, देश के साथ ही विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा। वहीं, भविष्य में जिले में इस तरह की और पहल सामने आएगी जो निश्चित रूप से सोनभद्र के लिए पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि देने वाली साबित होगी।

यूपीसीसीएल निभाएगा कार्यदायी संस्था का दायित्व

एनटीपीसी जहां खंता पिकनिक स्पॉट को अत्याधुनिक पर्यटन की दृष्टि से संवारने के लिए सीएसआर मद से पांच करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराएगा। वहीं, यूपीपीसीएल की प्रोजेक्ट यूनिट इसके कार्यदायी संस्था के रूप में काम करेगी। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर टेंडर की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताते चलें कि खंता पिकनिक अपने स्पॉट अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से स्थानीय पर्यटकों के लिए वर्षों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब इसे अत्याधुनिक तरीके से सजाने-संवारने और इस पिकनिक स्पाट से सडक मार्ग के साथ ही हवाई कनेक्टिविटी जुड़ने से निश्चित तौर पर यह पहल, जिले के पर्यटन के लिए खासी महत्वपूर्ण साबित होगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story