×

Sonbhadra News: बिजली कटौती-बिलों में गड़बड़ी पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम

Sonbhadra News: व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से मुलाकात की और उन्होंने बिजली कटौती व बिजली बिल में गड़बड़ी के चलते व्यापारियों को आ रही समस्या से अवगत कराते हुए, तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jun 2023 7:59 PM IST
Sonbhadra News: बिजली कटौती-बिलों में गड़बड़ी पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम
X
बिजली कटौती-बिलों में गड़बड़ी पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम : Photo- Social Media

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में होती बिजली कटौती और त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों को दुरुस्त करने में होती देरी पर बुधवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा की अगुवाई में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नीरज गोयल से मुलाकात की और उन्होंने बिजली कटौती व बिजली बिल में गड़बड़ी के चलते व्यापारियों को आ रही समस्या से अवगत कराते हुए, तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की।

एक माह के भीतर समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन का भी अल्टीमेटम दिया। कहा कि त्रुटिपूर्ण बिजली बिल का तत्काल समाधान किया जाए। बगैर मीटर रीडिंग के भेजे जा रहे मनमाने बिल पर रोक लगाते हुए, संभवध्जनसुनवाई दिवस पर व्यापारियों-फरियादियों की समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।

जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, प्रीतपाल सिंह, विनोद कुमार जालान, राजकुमार जायसवाल, शरद जायसवाल, रवी जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, यशपाल सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, सूर्या जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल, सुनील सोनी, संजय सिंह, आशीष पाठक, प्रदीप जायसवाल, दीप सिंह पटेल, पंकज कनोडिया, अमित केसरी, कृष्णा सोनी, सुनील कुमार सरोज, राजेश मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, बलकार सिंह, तेजिंदर पाल सिंह, रमेश सिंह, अजय बहादुर सिंह का कहना था कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है इससे छोटे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग

कहा कि यदि किसी वजह से लोकल फाल्ट की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो रोस्टरिंग की अगली पाली में बाधित समय वाली बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाए। हीट स्ट्रोक को देखते हुए, तय शिड्यूल के मुताबिक आपूर्ति बहाल रखी जाए। बारिश होने में कुछ ही दिन ही शेष हैं। जर्जर तार, खंभे, बिजली के तारों का मकड़जाल अक्सर हादसे का सबब बना हुआ है, इसको अविलंब दुरूस्त कराया जाए।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story