×

Sonbhadra News: न पार्किंग- न ट्रांसपोर्ट नगर, व्यापारी कैसे कराएं सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग, व्यापारी बंधुओं की बैठक में एसपी से हस्तक्षेप की उठाई गई मांग

Sonbhadra News: एसपी की अध्यक्षता में प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियो, पेट्रोल पंप मालिकों और बैंक मित्रों के साथ हुई बैठक में उनकी सुरक्षा तथा नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Dec 2024 8:51 PM IST
traders demand parking transport SP in meeting of traders
X

traders demand parking transport SP in meeting of traders - (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एसपी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में व्यापारी बन्धुओं/बैंक मित्रों की बैठक हुई। इस दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के मसले पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला मुख्यालय पर कोई ट्रांसपोर्ट नगर, कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने से व्यापारियों को सामान लोडिंग-अनलोडिंग में होती दिक्कत और पटरी पर खड़े वाहनों के चालान की होती कार्रवाई के मसले पर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया गया और इसको लेकर उनसे प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की गई। बगैर विद्युत सुरक्षा के प्रमाणीकरण और बगैर फायर एनओसी के संचालित निजी अस्पतालों को लेकर भी चिंता जताई गई।

एसपी की अध्यक्षता में प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियो, पेट्रोल पंप मालिकों और बैंक मित्रों के साथ हुई बैठक में उनकी सुरक्षा तथा नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसपी ने व्यापारियों को, सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मंे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की। व्यापारियों की तरफ से अवगत कराई गई समस्याओं के समाधान के लिए भी संबंधितों को निर्देशित किया गया।

साइबर अपराध को लेकर जताई गई गहरी चिंता

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने तेजी से बढ रहे साइबर अपराध की तरफ एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया और आम आदमी को इस बात की जानकारी कैसे मिले कि, भरोसेमंद, सुरक्षित और प्रामाणिक कौन सी है.़. इस पर पहल की मांग की। झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना को देखते हुए जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा और फायर एनओसी की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत जताई। कहा कि अधिकांश अस्पतालों की व्यवस्था राम भरोसे है। स्वर्णजयंती चौक पर प्राइवेट बसों के बेतरतीब खड़ा होने के चलते अक्सर लगने वाले जाम, मादक पदार्थों की तस्करी पर क़ड़ाई से अंकुश की मांग की गई। एसपी ने समुचित पहल का भरोसा दिया।

इनकी-इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, जिला उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, दीप सिंह पटेल, नागेंद्र मोदनवाल, नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि की मौजूदगी बनी रही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story