×

Sonbhadra News: तीन दिनों में सड़क हादसों की भेंट चढ़ीं 15 जिंदगियां, भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कोरमपूर्ति कर रही ट्रैफिक पुलिस

Sonbhadra News: यातायात नियमों के जागरूकता को लेकर की जाने वाली खानापूर्ति के चलते लगातार हादसों का क्रम बना हुआ है। महज तीन दिन में सड़क हादसों के चलते 15 की मौत का दावा करते हुए यह आंकड़ा काफी दुःखद है, इस पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Nov 2024 7:52 PM IST (Updated on: 3 Nov 2024 8:04 PM IST)
15 people died in road accidents in three days, traffic police is just fulfilling the formality of traffic awareness
X

तीन दिनों में सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत, यातायात जागरूकता की कोरमपूर्ति कर रही ट्रैफिक पुलिस: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: चालान संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य मार्गों को छोड़ बाजार-कस्बे के लिंक मार्गों पर खडे़ वाहनों का चालान करते दिखने वाली ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने एसपी से प्रभावी निगरानी और कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि एक तरफ ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार टेंपो-बाइकों का चालान कर आम नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ यातायात नियमों के जागरूकता को लेकर की जाने वाली खानापूर्ति के चलते लगातार हादसों का क्रम बना हुआ है। महज तीन दिन में सड़क हादसों के चलते 15 की मौत का दावा करते हुए यह आंकड़ा काफी दुःखद है, इस पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए।

कुछ यह रहा है हादसों का आंकड़ा

गत 29 अक्टूबर को राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के टेटी माइनर के पास सड़क हादसे में महिला ने दम तोड़ दिया। 30 अक्टूबर की रात जुगैल थाना क्षेत्र के गायघाट में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। घोरावल थाना क्षेत्र के दीवां में सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। 31 पन्नूगंज थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गत एक नवंबर की रात घोरावल क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में व्यवसायी सहित दो की जान चली गई।


जुगैल थाना क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में राबटर्सगंज निवासी युवक ने दम तोड़ दिया। पन्नूगंज थाना क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में भाजपा के सेक्टर संयोजक की मौत हो गई। बीजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़़क हादसे में राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कोइली निवासी आशीष कुमार दूबे 25 वर्ष पुत्र देवकीनंदन दूबे की सांसें थम गईं। इसी तरह कुछ और लोगों की सड़क हादसे में मौत बताई जा रही है।

यातायात जागरूकता की कागजी खानापूर्ति पर हो कार्रवाई: धर्मवीर

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बयान जारी कर रहा है कि दीपावली पर्व के मौके पर महज तीन दिनों में सोनभद्र में 15 लोगों की मौत ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है। बावजूद ट्रैफिक पुलिस का रवैया चिंता का विषय बना हुआ है।

कहा कि ट्रैफिक पुलिस एक तरफ जहां चालान की संख्या बढ़ाने में लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ, राबर्ट्सगंज बढ़ौली, धर्मशाला, रेलवे फाटक जैसे स्टैंडों पर खड़े और यहां से संचालित होने वाले वाहनों से वसूली की चर्चा आम है। आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस जागरूकता और यातायात सुरक्षित करने के नाम पर केवल आम नागरिकों को परेशान कर रही है। एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यातायात जागरूकता की कागजी खानापूर्ति करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story