Sonbhadra News: सोनभद्र होते हुए हावड़ा से अजमेर के लिए दौड़ेगी एक और ट्रेन, ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के रूप में मिली मंजूरी

Sonbhadra News: गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी स्टेशन से रात 19.55 बजे से संचालित की जाएगी। तीसरे दिन यानी बुधवार को यह ट्रेन रात 21.25 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 April 2025 8:58 PM IST
Another train will run from Howrah to Ajmer via Sonbhadra
X

सोनभद्र होते हुए हावड़ा से अजमेर के लिए दौड़ेगी एक और ट्रेन (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: गढ़वा रोड-सिंगरौली के बीच की लाइन का दोहरीकरण और इलेक्ट्रिक कार्य पूर्ण होने के साथ ही समर स्पेशल ट्रेन के रूप में सोनभद्र को महत्वपूर्ण ट्रेनों की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। जहां हाल में ही, धनबाद से मुंबई और रांची से अजमेर के लिए पूरे गर्मी के सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई थी। वहीं, अब पश्चिम बंगाल के संतरागाछी (हावड़ा) से अजमेर के लिए, भी एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है। फिलहाल इस ट्रेन को अप्रैल तक ही चलाया जाएगा। यात्रियों की संख्या ठीक रही तो इस ट्रेन को आगे बढ़ाया जा सकता है।

यह होगी ट्रेन की समयसारिणी

गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी स्टेशन से रात 19.55 बजे से संचालित की जाएगी। तीसरे दिन यानी बुधवार को यह ट्रेन रात 21.25 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह अजमेर से गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार कीे रात 23.40 बजे अजमेर स्टेशन से चलकर, तीसरे दिन यानी शनिवार की दोपहर 14.30 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी।

यहां-यहां होगा ठहराव

ंसंतरागाछी जंक्शन, खड़गपुर जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, चांदिल जंक्शन, मूरी जंक्शन, रांची, लोहरदगा बीएस, टोरी, लातेहार, बारवाडीह जंक्शन, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, चोपन जंक्शन, सिंगरौली, बरगवां, सरायग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजरि, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, मलकहेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई जंक्शन, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मंडलगढ़, चांदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर जंक्शन पर यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

नियमित ट्रेनों का हो रहा इंतजार

जिस तरह से स्पेशल ट्रेनों के रूप में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का बड़े महानगरों के लिए संचालन सामने आया है। उसको देखते हुए, अब सोनभद्र होते हुए महत्वपूर्ण ट्रेनों के नियमित संचालन की उम्मीद जताए जाने के साथ, इसको लेकर मांग उठाई जाने लगी है। उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के रेल प्रतिनिधि एसके गौतम बताते हैं कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन की स्थिति अच्छी रही तो आगे चलकर रेलवे की तरफ से सोनभद्र होते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन सामने आ सकता है। कहा कि मंडल संसदीय समिति की बैठक में लगातार इस मसले को उठाया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story