×

Sonbhadra: हाई सिक्योरिटी नंबर वाले वाहनों से हो परिवहन, बगैर नंबर प्लेट वाहनों पर करें कार्रवाई

Sonbhadra: डीएम ने ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि खनन विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रत्रावलियां हो उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Dec 2024 6:31 PM IST
Sonbhadra News
X

हाई सिक्योरिटी नंबर वाले वाहनों से हो परिवहन (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बुधवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में हुई बैठक में अवैध खनन-परिवहन रोकने की रणनीति बनाई गई। ज्येष्ठ खान अधिकारी, और एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि हाई सिक्योरिटी वाहनों से ही परिवहन होने पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी हाल में बगैर नंबर प्लेट वाहनों से खनिज परिवहन न होने पाए। ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसी तरह जिले में कई जगहों पर अवैध तरीके से बगैर किसी टेंडरिंग प्रक्रिया के बालू-पत्थर खनन की मिलती शिकायतों पर प्रभावी अंकुश का निर्देश दिया गया।

ज्येष्ठ खान अधिकारी प्रति सप्ताह दो खनन स्थलों का करें निरीक्षणःडीएम

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान खनन क्षेत्र में रिक्त क्षेत्रों के नियमानुसार व्यवस्थापन की स्थिति, नए क्षेत्रों के चिन्हांकन की स्थिति, पट्टे के रायल्टी की किश्त, डेड रेंट की प्राप्ति की स्थिति, खनिजवार उत्पादन एवं राजस्व प्राप्ति की स्थिति आदि के बारे में जानकारी हासिल की। ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रति सप्ताह दो खनन स्थलों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान खनन प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे का संचालन आदि किया जा रहा है, इसकी जानकारी हासिल करें।

एआरटीओ बगैर नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कसें शिकंजाः डीएम

डीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वाहनों के नंबर प्लेट की विशेष रूप से जांच की जाए, नंबर प्लेट ठीक ढंग से न पाएं, न लगे हों तो तत्काल नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह उन्होंने, अवैध तरीके से खनन-परिवहन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

खनन से जुड़ी पत्रावलियों का समय से करें निस्तारण

डीएम ने ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि खनन विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रत्रावलियां हो उनका ससमय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। वहीं, एआरटीओ राजेश्वर यादव से कहा कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे वाहनो से ही परिवहन कराया जाए। गलत नंबर प्लेट लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाए इसमें किसी तरह की ढील या कोताही न होने पाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवनाथ त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story