×

Sonbhadra News: कलियुगी मामा बना भांजी के अस्मत का दुश्मन, लंबे समय से परेशान पीड़िता की पुलिस से गुहार, केस दर्ज

Sonbhadra Crime News: पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी नलिहाल मधुपुर क्षेत्र में है। आरोप है कि उसके मामा पर उसके प्रति गंदी नियत रखते हुए दो साल से परेशान कर रहे हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jan 2025 5:31 PM IST
Sonbhadra News Today Troubled by Obscene Uncle Teasing Niece Seeks Help From Police
X

Sonbhadra Troubled by Obscene Uncle Teasing Niece Seeks Help From Police

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, मामा-भांजी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार किए जाने की बात सामने आई है। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने, अपने मामा पर गंदी नजर रखने, पिछले दो साल से कभी छेड़खानी, कभी पीछा करने तो कभी अकेले में मिलने के लिए बुलाने, इंकार पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। दी गई तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने कलियुगी मामा के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 78, 352, 351(2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रकरण की विवेचना एसआई आशुतोष राय को सौंपी गई है।

पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी नलिहाल मधुपुर क्षेत्र में है। आरोप है कि उसके मामा पर उसके प्रति गंदी नियत रखते हुए दो साल से परेशान कर रहे हैं। पुलिस को तहरीर के जरिए अवगत कराया गया है कि पीड़िता दो साल पहले ननिहाल गई थी। वहां उसके मामा ने उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही तब से लेकर किसी न किसी बहाने उसका पीछा करने का क्रम बनाए हुए हैं। आरोप है कि इसके बाद से वह डर वश उसने नानी के घर जाना बंद कर दिया है। फिर भी उसके मामा मिलने के लिए बुलाते हैं। इंकार पर धमकी देते हैं। गाली-गलौज करते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी मामा के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

मायके जाने की जिद पर पत्नी-ससुर को पीटा, केस दर्ज:

बीमार मां को देखने के लिए मायके जाने की जिद एक महिला के लिए भारी पड़ गई। नाराज पति न केवल पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई की बल्कि खिच़ड़ी लेकर बेटी के घर आए ससुर की भी पिटाई कर डाली। प्रकरण में पी़िड़ता की तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्रकरण रायपुर थाना क्षेत्र का है। चिन्ता पत्नी महेंद्र निवासी रतुआ-सेमरवाटांड़ थाना रायपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत 18 जनवरी को उसके पिता कचहरी उयके यहां खिचडी लेकर आए हुए थे। उनसे पता चला कि मां की तबियत ज्यादा खराब चल रही है। वह रात में रूक गए। अगले दिन उसने अपने पति महेंद्र, से मां को देखने के लिए मायके जाने की बात कही तो वह नाराज हो गए। मां की हालत को देखते हुए जाना जरूरी कहने पर, उसके पति ने उसके साथ, उसके पिता की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story