TRENDING TAGS :
Sonbhadra : नेशनल हाइवे पर हादसा: एक बाइक पर चार युवक कर रहे थे सफर, ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे युवक
Sonbhadra News: रजखड़ गांव तिराहे के पास एक बाइक पर सवार चार युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव तिराहे के पास एक बाइक पर सवार चार युवक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चारों कों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, तीन को उपचार के कुछ देर बाद छुट्टी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी रही।
बताया जा रहा है कि प्रशांत 28 वर्ष पुत्र गिरजाशंकर, राजू 24 वर्ष पुत्र कन्हैया, राजकुमार 26 वर्ष पुत्र रामविलास, रोहित 25 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी सहिजनकला थाना राबर्ट्सगंज पेंटिंग का काम करते थे। इसी सिलसिले में वह जिले से सटे छत्तीसगढ़ एरिया में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात वह छत्तीसगढ़ से घर के लिए वापस हो रहे थे और चारों एक ही बाइक पर सवार थे। बताते हैं कि रात 12 बजे के करीब वह जैसे ही रजखड़ तिराहे पर पहुंचे, रेणुकूट से दुद्धी के लिए आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल लाते समय युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
उपचार के लिए चारों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होता देख, चारों को शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचनेप र चिकित्सकों ने जहां प्रशांत 28 वर्ष पुत्र गिरजाशंकर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, शेष को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। बजाया जा रहा है कि हालत में सुधार होने पर दोपहर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई थी।