TRENDING TAGS :
Sonbhadra : ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का बड़ा आरोप, खान अधिकारी के चहेतों की बिना परमिट के पार हो रही गाड़ियां
Sonbhadra News: खान अधिकारी के कथित चहेतों की बगैर परमिट के ही गिट्टी लोड़ गाड़ियां बैरियर से पार कराए जाने का तो आरोप तो लगाया ही, दावा किया कि लोडिंग साइटों पर लाखों टन गिट्टी का अवैध भंडारण प़ड़ा हुआ है।
Sonbhadra News :सोनभद्र दौरे पर आए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोनभद्र ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर खान महकमे पर कई गंभीर आरोप लगाए। खान अधिकारी के कथित चहेतों की बगैर परमिट के ही गिट्टी लोड़ गाड़ियां बैरियर से पार कराए जाने का तो आरोप तो लगाया ही, दावा किया कि लोडिंग साइटों पर लाखों टन गिट्टी का अवैध भंडारण प़ड़ा हुआ है। उस पर कार्रवाई न कर, सिर्फ वाहनों पर ही शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, खान अधिकारी का कहना है कि नियम विरूद्ध तरीके से वाहनों का संचालन की छूट दे दी जाए, इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकिशोर सिंह आदि की तरफ से मुख्य सचिव को सौंपे गए पत्रक में आरोप लगाया गया कि खनिज विभाग वाहन संचालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। लोडिंग प्वाइंट पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि विभिन्न लोडिंग साइटों पर अभी भी लाखों घन मीटर अवैध गिट्टी का भंडारण पड़ा हुआ है। क्रेशर फील्ड से ओवरलोड और बिना प्रपत्र बेचे गिट्टी लोड करने, इनवॉइस से चार गुना अधिक कीमत वसूलने, फर्जी परमिट पर गिट्टी बेचने का कार्य जारी है लेकिन उन पर शिकंजा न कसते हुए, वाहन संचालकों पर ही कार्रवाई की जा रही है।
लगाया आरोप: खान अधिकारी के चहेतों को मिली है वीआईपी व्यवस्था
सौंपे गए पत्रक में आरोप लगाया गया है कि खनन अधिकारी के चहेतों को बैरियर पर वीआईपी व्यवस्था मिल रही है। कथित चहेतों के वाहन बिना प्रपत्र के ही बैरियर पार कर जा रहा है। इस दौरान पंकज यादव, सुशील पांडेय, धर्मेंद्र, विनोद पटेल, अंकित सिंह, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
वाहनों के गलत संचालन की छूट के लिए बनाया जा रहा दबाव: खान अधिकारी
लगाए जा रहे आरोपों को लेकर खान अधिकारी से फोन पर बात की गई। उनका कहना था कि जो भी आरोप लगाए हैं, वह सभी गलत हैं। कोई भी वाहन बगैर परमिट के पास नहीं होने दिया जा रहा है। लगातार कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई न हो और वाहनों के गलत संचालन की छूट लिए, इसके लिए गलत आरोप लगाकर दबाव बनाया जा रहा है।