×

Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में दो की मौत, एक युवक का कमरे में लटकता मिला शव, दूसरे युवक की नाले पर पड़ी मिली लाश

Sonbhadra News: शुक्रवार की सुबह कुछ लोग पूर्व नाले की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव नाले के किनारे पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक झांसी का रहने वाला है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Jan 2025 10:38 AM IST
Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में दो की मौत, एक युवक का कमरे में लटकता मिला शव, दूसरे युवक की नाले पर पड़ी मिली लाश
X

संदिग्ध हाल में दो की मौत  (photo; social media )

Sonbhadra News: जिले में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के चुर्क कस्बे में जहां एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। वही झांसी से सोनभद्र से सटे मध्य प्रदेश के लमसरई स्थित ससुराल आए युवक की जिले के जुगैल थाना क्षेत्र स्थित कुड़वा नाला पर शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अंत्य परीक्षण से जुड़ी कार्रवाई में जुटी हुई थी।

पहला मामला

पहला मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले चुर्क कस्बे का है। कहा जा रहा है कि रोजाना की भांति शिवम राय उर्फ गोलू 24 वर्ष पुत्र कमलेश राय उर्फ गामा रोजाना की भांति बृहस्पतिवार की रात अपने कमरे में सोने के लिए गया। शुक्रवार भोर में नींद खुलने के बाद कुछ देर के लिए वह बाहर आया इसके बाद दोबारा अपने कमरे में चला गया। जब, देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे। देखा कि कमरे में लगे पंखे में गमछे के फंदे से उसका शव लटक रहा था। यह देख उनके होश उड़ गए। वाकए की जानकारी मिलते ही पास पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। कंधे से लटकता देख हर कोई अवाक रह गया। किन परिस्थितियों में उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है।

दूसरा मामला

दूसरी घटना मध्य प्रदेश की सीमा से सटे जुगैल थाना अंतर्गत कुड़ारी गांव से होकर निकले कुड़वा नाले की है। शुक्रवार की सुबह कुछ लोग पूर्व नाले की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव नाले के किनारे पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक झांसी का रहने वाला है और वह जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित लमसराई अपने ससुराल आया हुआ था। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई और किन हालातो में वह लमसरई से कुड़ारी स्थित कुड़वा नाले पर आ गया इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story