×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: रफ्तार की भेंट चढ़ी दो जिंदगियांः हाइवा ने सगे भाईयों को रौंदा, बड़े भाई की मौत, दूसरे हादसे में महिला ने तोड़ा दम

Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दो हादसे हुए। चंद किमी के भीतर हुए दोनों हादसों में महिला सहित दो की मौत हो गई। पहले हादसे में जहां वाहन के धक्के से महिला ने दम तोड़ा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Nov 2024 6:47 PM IST
Two killed in road accident on Varanasi-Shaktinagar road
X

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: यातायात माह के दरम्यान बुधवार को राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दो हादसे हुए। चंद किमी के भीतर हुए दोनों हादसों में महिला सहित दो की मौत हो गई। पहले हादसे में जहां वाहन के धक्के से महिला ने दम तोड़ा। वहीं, दूसरे हादसे में हाइवा से कुचलकर बाइक सवार बड़े भाई की मौत हो गई। छोटे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। समाचार दिए जाने तक उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही थी।

बताते हैं कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी अंतर्गत तकिया गांव निवासी अजय 28 वर्ष पुत्र नंदलाल, छोटे भाई विजय 22 वर्ष को बाइक से लेकर राबटर्सगंज जा रहा था। विजय को पढ़ाई के सिलसिले मंे राबटर्सगंज से बस पकड़नी थी। वहीं, अजय को समरसेबल बनवाकर घर वापस आना था । जैसे ही दोनों तिनताली में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पार आए, वैसे ही राबटर्सगंज की तरफ आ रही हाइवा ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। इससे जहां अजय की मौके पर मौत हो गई। वहीं, विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लए रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजय के शव को कब्जे मंे लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

तीन दिन पूर्व हुई थी बहन की शादी, हादसे से मातम में बदली खुशियां

बताते हैं कि अजय के बहन की तीन दिन पूर्व ही शादी हुई थी। अजय ने जहां जी-जान लगाकर शादी की तैयारियां की थी। वहीं, विजय शादी के सिलसिले में ही प्रयागराज से घर आया था। शादी संपन्न होेने के बाद, बुधवार की शाम अजय, विजय को छोड़ने राबटर्सगंज जा रहा था। उसी दौरान दोनों हादसे की चपेट में आ गए। घटना को लेकर जहां मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

विद्युत उपकेंद्र के पास वाहन के धक्के से महिला ने तोड़ा दम

बताते हैं कि सुकुत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर के पास विद्युत उपकेंद्र के पास तेज रफ्तार वाहन के धक्के से अमरावती 55 वर्ष पत्नी स्व. सुदामा कोल निवासी तकिया की मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंचे परिवार लोग बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए। हादसे का शिकार हुई महिला को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story