TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: शहर के मध्य मारपीट-फायरिंग में दो और की गिरफ्तारी, पिस्टल-कारतूस बरामद, अब तक छह गिरफ्तार, 10 को किया गया है नामजद
Sonbhadra News Today: बताते चलें कि पहली फरवरी की रात शीतला मंदिर मेन चौक के पास क्रेटा कार की खड़ी पिकअप से टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। वहीं, इस दौरान हुई फायरिंग में दो को गोली लग गई थी।
Sonbhadra News Today: सोनभद्र, जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर के मध्य रात में मारपीट-फायरिंग के मामले में फायरिंग के मुख्य आरोपी सहित दो और की गिरफ्तारी की गई है। फायरिंग में प्रयुक्त की गई पिस्टल, आठ कारतूस और मैगजीन भी बरामद कर ली गई है। इससे पहले चार को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में कुल 10 को नामजद किया गया है। इसमें अब तक छह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष चार की तलाशी भी पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है।
इनके इनके खिलाफ दर्ज किया गया था केस
बताते चलें कि पहली फरवरी की रात शीतला मंदिर मेन चौक के पास क्रेटा कार की खड़ी पिकअप से टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। वहीं, इस दौरान हुई फायरिंग में दो को गोली लग गई थी। प्रकरण में शहर चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह की तरफ पिकअप पक्ष के राजा बाबू सोनकर, सूरज सोनकर, छोटई सोनकर, टिंकू सोनकर, विक्रम सोनकर और कार पक्ष के मुरली सिंह जनमेजय सिंह, नितीश उर्फ मिट्ठू पुत्र रवींद्र, रीतेश कुमार उर्फ धर्मेंद्र, कमला तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 109 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा सात के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया था।
अब तक इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पूर्व में राजाबाबू सोनकर, सूरज सोनकर, जनमेजय सिंह रितेश कुमार को गत दो फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, नितीश सिंह उर्फ मिट्ठू और मुरलीधर सिंह की गिरफ्तारी मंगलवार को की गई थी। उनकी निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद किया गया। गिरफ्तारी निरीक्षक अपराध शेषनाथ पाल हेड कांस्टेबल अनूपचंद्र दूबे, भरतलाल यादव की मौजूदगी वाली टीम ने की।