×

Sonbhadra News: हादसे की भेंट चढ़ीं जिंदगियां, बाइकों की सीधी टक्कर में व्यवसायी सहित दो की गई जान, तीन गंभीर

Sonbhadra News: व्यवसायी राजू मंसूरी 30 वर्ष, आलम मंसूरी 25 वर्ष के साथ बाइक से पश्चिमी इलाके में बकाए का तगादा करने निकला हुआ था। जैसे ही परसौना गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Nov 2024 5:30 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में व्यवसायी सहित दो की मौत हो गई। एक की घोरावल सीएचसी में मौत हो गई। दूसरे ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शुक्रवार के देर शाम की बताई जा रही है। घोरावल कस्बे के रहने वाले व्यवसायी राजू मंसूरी 30 वर्ष, आलम मंसूरी 25 वर्ष के साथ बाइक से पश्चिमी इलाके में बकाए का तगादा करने निकला हुआ था। घुवास इलाके में तगड़ा कर दोनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही परसौना गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। सड़क हादसे में पांचों लोग घायल हो गए।

घोरावल सीएचसी पहुंचने पर व्यवसायी को घोषित कर दिया गया मृत

उपचार के लिए सभी को घोरावल सीएचसी ले जाया गया। जहां घोरावल कस्बा निवासी राजू मंसूरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही अलम मंसूरी और घोरावल कोतवाली क्षेत्र के तेंदुहार गांव निवास आनंद, छोटू और अमृत लाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

अमृत ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि शनिवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अमृत लाल की भी सांसें थम गईं। शेष तीन के भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में ही तीनों का उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश पाल के मुताबिक सड़क हादसे में दो की मौत हुई है। शवों का पीएम कराया जा रहा है।

जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव के पास चोपन- कुड़ारी मार्ग पर शनिवार को बाइक के धक्के से दो व्यक्ति घायल हो गए। उपचार के लिए कलेंदर 35 वर्ष निवासी गोठानी थाना जुगैल और बेचू 28 वर्ष निवासी पटवध थाना चोपन को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि घटना के वक्त दोनों सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक को भी चोट लगने की बात बताई जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story