×

Sonbhadra News: सड़क हादसों में दो लोगों की थम गयीं सांसें, दो की हालत नाजुक

Sonbhadra News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को 12 घंटे के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Nov 2023 6:30 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को 12 घंटे के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वर्दिया गांव में जहां धान कटाई के लिए जा रहे मजदूर ने पिकअप से गिरकर दम तोड़ दिया। वहीं, राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार की सांसें थम गई। हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया है।

पहली घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव की है। बताते हैं कि पिकअप पर सवार होकर कई मजदूर धान कटाई के लिए मध्यप्रदेश के चितरंगी इलाके से सोनभद्र के घोरावल एरिया के लिए रहे थे। लगभग दर्जन भर मजदूर पिकअप पर सवार थे। उनमें राजेश्वरी बंसल 28 वर्ष पुत्र रामनरेश निवासी घोघरा, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश पिकअप के केबिन के छत पर सवार थे। उसके साथ उसके पत्नी और बच्चे भी थे जो पिकअप के डाला वाले हिस्से में बैठे हुए थे।

राजेश्वर को पिकअप के छत पर बैठे होने के कारण उसे नीचे बैठने को कहा गया लेकिन केबिनि के छत पर आराम होने की बात कह वह, वहीं बैठा रहा था। बताते हैं कि जंगली रास्ते से गुजरने के दौरान जैसे ही वाहन मध्यप्रदेश की सीमा पार कर जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के वदिर्या गांव की सीमा में पहुंचा, झटका लगने के कारण नीचे गिर पड़ा। इससे उसके सिर मे गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की है। बताते हैं कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलंग गांव निवासी गोविंद 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र, सनोज 30 वर्ष पुत्र पुनवासी, विजय 40 वर्ष पुत्र ठेंगू काम के सिलसिले में सुकृत इलाके में गए हुए थे। एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों घर के लिए वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में कम्हरिया गांव में पड़ने वाले ढाबे के पास, किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां गोविंद को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, सनोज और विजय की भी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस की तरफ से सोमवार दोपहर बाद दोनों के शव को पीएम कराया गया। पीएम के बाद शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story