×

Sonbhadra News: एसटीएफ की अयोध्या शाखा ने पकड़ा सोनभद्र में गांजा की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News: मिली सूचना के आधार पर दोपहर डेढ़ बजे के करीब मारकुंडी घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास से एसटीएफ अयोध्या शाखा और रॉबर्ट्सगज कोतवाली पुलिस की टीम ने दो वाहनों को गिरफ्त में ले लिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Dec 2024 9:42 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: सोनभद्र में यूपी एसटीएफ की अयोध्या शाखा ने सोनभद्र पुलिस के साथ मिलकर, बिहार से लाई जा रही गांजा की खेप पकड़ने के साथ ही मंगलवार की दोपहर बाद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । बरामद किया गया गांजा बिहार से दो लग्जरी वाहनों के जरिए लाया जा रहा था और इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में खपाया जाना था। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई और छानबीन में जुटी हुई हैं।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में मिली सूचना के आधार पर दोपहर डेढ़ बजे के करीब मारकुंडी घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास से एसटीएफ अयोध्या शाखा और रॉबर्ट्सगज कोतवाली पुलिस की टीम ने दो वाहनों को गिरफ्त में ले लिया। वाहनों की तलाशी में उनमें छिपा कर रखा गया कुल 22 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद स्कार्पियो और कार से गांजा लेकर जा रहे दोनों तस्करों संदीप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी फरहदा पो, आरा भोजपुर, थाना कृष्णगढ़ जिला आरा बिहार और विष्णु प्रसाद पुत्र रामजी प्रसाद निवासी आरा नवादा पोस्ट नवादा थाना नवादा, भोजपुर, बिहार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनसे पूछताछ करने के साथ ही, मामले में धारा 8/21/27ए/29/60 एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

गिरफ्तारी/बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका

टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र राय, एसटीएफ शाखा अयोध्या के उप निरीक्षक सौरभ मिश्रा और शिव कुमार अवस्थी ने की। वहीं टीम में शामिल एसटीएफ शाखा अयोध्या के हेड कांस्टेबल अंजनी कुमार यादव, संतोष सिंह राजकुमार शुक्ला, रजनीश सिंह, नीरज सिंह, अवधेश यादव, राबटर्सगंज कोतवाली में तैनात शशिकांत राठौर, हेड कांस्टेबल चालक नंदलाल ने गिरफ्तारी- बरामदगी में अहम भूमिका निभाई।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story