×

Sonbhadra News: सीतापुर हत्याकांड को लेकर सोनभद्र में उबाल, सीएम-राज्यपाल को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

Sonbhadra News: हत्यारों को फांसी दिए जाने, और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग उठाई गई। दो मिनट का मौन रख, दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 March 2025 6:05 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: सीतापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या को लेकर सोमवार को जिले में उबाल की स्थिति बनी रही। जिला मुख्यालय पर सोनभद्र इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से सीएम को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी बीएन सिंह को सौंपा गया। इसके जरिए हत्यारों को फांसी दिए जाने, और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग उठाई गई। दो मिनट का मौन रख, दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

पूर्वांचल नव निर्माण ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सीतापुर की तरह ही, सोनभद्र में भी हालात होने की आशंका जताते हुए सुरक्षा को लेकर जरूरी पहल की मांग की। अनपरा प्रेस क्लब ने सीएम को संबोधित पत्रक सौंपते हुए पत्रकार के परिवार वालों को एक करोड़ की आर्थिक मदद और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग उठाई।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाया जाए कड़ा कानून:

पत्रकारों का कहना था कि सीतापुर में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र को गहरा चोट पहुंचाने वाली है। भ्रष्टाचारियों और उससे जुड़े सिंडीकेट ने जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसकी जितनी जिंदा की जाए कम है। सोनभद्र में भी भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकारों को मिलती धमकी और उन्हें विभिन्न माध्यमों से तरह-तरह से परेशान-उत्पीड़ित किए जाने की कोशिश पर नाराजगी जताई गई।

मांग की गई कि आए दिन पत्रकारों के बढ़़ते उत्पीडन और खबरों-समाज के प्रति सजग रहने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने की हो रही कोशिश पर रोक लगाने के लिए, प्रदेश सरकार पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अस्मिता और स्वतंत्रता सुरक्षित रहे। इस दौरान विमल जालान, सतीश भाटिया, रवींद्र केशरी, शशिकांत चौबे, शांतनु विश्वास, विवेक श्रीवास्तव, ब्रजेश पाठक, कौशलेंद्र पांडेय, राकेश अग्रहरि, राजन चौबे, नीरज शुक्ला, विकास द्विवेदी, दिनेश पांडेय, आनंद चौबे, चिंता पांडेय सहित अन्य पत्रकारों की मौजूदगी बनी रही।

- पीड़ित परिजनों को अविलंब उपलब्ध कराई जाए आर्थिक मददः

उधर, अनपरा प्रेस क्लब ने अनपरा में प्रभारी निरीक्षक को सीएम को संबोधित पत्रक सौंपते हुए पत्रकार हत्याकांड में कड़ी कार्रवाई, परिजनों को एक करोड़ का आर्थिक मुआवजा दिए जाने और पत्रकारों को सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई। कहा कि सीतापुर में जिस तरह से भष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की गई उससे पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है। इस मौके पर अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, महासचिव वली अहमद सिद्धकी, मुकेश कुमार, गोविंद मिश्रा, दरोगा देव यादव, जेपी सिंह, संदीप यादव, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजयंत सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के लिए बने सुरक्षा कानून

सीतापुर प्रकरण को लेकर पूर्वांचल नव निर्माण मंच ने भी राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग उठाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने कहा कि जिस तरह से धान खरीद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकार की हत्या की गई, वह जिले के लिए भी चिंता का विषय है। कहा कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी द्वारा धान खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की गई है। कोन विकास खंड के बसुहारी गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ भी आवाज उठाई जा रही है। यहां भी सीतापुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा, रामसेवक पटेल, प्रदेश महासचिव राजन पाठक, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल प्रशांत सिंह, जिलाध्यक्ष युवा विकास पांडेय जिला मिडिया प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story