×

Sonbhadra News: पांच करोड से अधिक की निर्माणाधीन 35 परियोजनाओं का सत्यापन, 11 टीमों का गठन

Sonbhadra News: इस टीमों के लिए नोडल/तकनीकी अधिकारी को नामित करते हुए, प्रत्येक माह मं कम से एक बार स्थलीय सत्यापन और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Dec 2024 8:01 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में पांच करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणधीन परियोजनाओं की निगरानी और सत्यापन की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मिले निर्देश पर डीएम बीएन सिंह की ओर से, संबंधित 35 परियोजनाओं के निरीक्षण/स्थलीय सत्यापन के लिए 11 टीमों का गठन किया गया हैं। इस टीमों के लिए नोडल/तकनीकी अधिकारी को नामित करते हुए, प्रत्येक माह मं कम से एक बार स्थलीय सत्यापन और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए, किस परियोजना के सत्यापन के लिए, किसको मिली जिम्मेदारी

- एक हजार मेगावाट क्षमता वाली अनपरा डी तापीय परियोजना में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन यूनिट, अनपरा ए और बी में ईएसपी रेट्रोफिटिंग, राज्य विद्युत उत्पादन निगम में आईटी कार्यों के क्रियान्वयन संबंधी कार्य, अनपरा तापीय परियोजना में अग्निशमन सुदृढ़ीकरण कार्य, अनपरा ई परियोजना के स्थापना संबंधी कार्य, ओबरा सी तापीय परियोजना से जुडे़ कार्य, 220केवी उपकेंद्र म्योरपुर के निर्मारण और उससे संबंधित लाइन से जुड़े कार्य के सत्यापन/निरीक्षण की जिम्मेदारी सीडीओ और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबटर्सगंज को सौंपी गई है।

- सिधहवा से वाया खजुरा रोड जोगेंद्रा के लिए बन रही सड़क के सत्यापन/निगरानी के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी और निर्माण खंड के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार यादव को निर्देशित किया गया है। पटवध पेयजल योजना, हर्रा कदरा पेयजल योजना, अमवार पेयजल योजना के निगरानी/सत्यापन की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी और पीएमजेएसवाई क सहायक अभियंता रवेंद्र सिंह निभाएंगे।

- राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में निदेशक आवास टाइप फोर, टाइप थ्री, टाइप टू, नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लोढ़ी, जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत विशेष कंेद्रीय सहायता से सियरिया गांव में निर्मित हो रहे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालिका, लोढी में अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए बन रहे छात्रावास के निर्माण के निरीक्षण/सत्यापन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और प्रांतीय खंड क अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं।

- पुलिस लाइन में 150 पुलिसकर्मियों के लिए बैरक-हॉस्टल निर्माण, ड्रगवेयर हाउस के निर्माण, राबटर्सगंज नगरपालिका क्षेत्र में जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले, राजकीय मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज के निर्माण के निरीक्षण/कार्य सत्यापन की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता और अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को सौंपी गई है।

- नगरपालिका सोनभद्र क्षेत्र में पानी आपूर्ति के लिए दिए जाने वाले घरेलू कनेक्सन, नगरपंचायत घोरावल पेयजल पुनर्गठन परियोजना से जुड़े कार्य के निरीक्षण-सत्यापन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक को कहा गया है। 48वीं वाहिनी पीएसी बहुआ कैंपस में 200 व्यतिक्तयों की क्षमता के बैरक निर्माण तथा बलुई-मीतापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के निरीक्षण-सत्यापन का दायित्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया गया है।

- पटवध-बसुहारी मार्ग और सुरअसोत खुर्द से सिरसिया रोड का सत्यापन कार्य जिला अभिहित अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता करेंगे। भदई अरार से मकरीबारी मार्ग और बेलाही पेयजल योजना की निगरानी-सत्यापन जिला समाज कल्याण अधिकारी व निर्माण खंड दो के सहायक अभियंता अभय कुमार यादव द्वारा किया जाएगा। वहीं बाह्य न्यायालय ओबरा में एक कोर्टरूम-एलाइड भवन का निर्माण और नवसृजित तहसील ओबरा में अनावासीय भवन निर्माण के निगरानी-सत्यापन की जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी व प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता उत्कर्ष सिंह द्वारा संभाली जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story