Sonbhadra News: सांसद कार्यालय पर घंटों हंगामा, आवास फार्म को लेकर काटा बवाल, कई थानों-चौकियों से पहुंची पुलिस

Sonbhadra News: प्रधानों की शिकायत और सांसद के रूख को देखते हुए, सांसद कार्यालय पर मौजूद उनके प्रतिनिधि एवं अन्य ने फिलहाल फार्म देने से इंकार किया तो ग्रामीण गुस्से से उबल उठे। नारेबाजी करने के साथ ही, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जाम लगा दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Nov 2023 1:33 PM GMT
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: ग्रामीणों को आवास दिलाने का दिलासा देकर राबटर्सगंज सांसद पकौड़ीलाल के नाम पर उनके कार्यालय पर तथा गांवों में भरवाए जा रहे फार्म को लेकर बवाल की स्थिति बनने लगी है। सांसद कार्यालय पर आवास के लिए फार्म भरवाए की सूचना पर रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले को लेकर प्रधान संघ की तरफ से शिकायत और जिला प्रशासन की तरफ से नए लाभार्थियों के लिए आवास को लेकर कोई निर्देश या नए लाभार्थियों के लिए आवास आवंटन की कोई प्रक्रिया शुरू न होने के बयान के देखते हुए, सांसद कार्यालय से आवास के लिए कथित फार्म देने में देर की गई तो ग्रामीण गुस्से से उबल उठे। दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने सांसद कार्यालय पर घंटों हंगामा करने के साथ ही, कार्यालय के सामने स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर नाराजगी जताई। दो थाने और पांच चौकी से पुलिस फोर्स पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस के पहुंचने के बाद भी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

सांसद कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

बताते चलें कि पिछले ढाई तीन माह से सांसद कार्यालय पर सरकार की तरफ से आवास की उम्मीद में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही थी। ग्रामीणों से आवास के लिए सांसद को संबोधित 13 कालम वाला एक फार्म भी भरवाया जा रहा था। गांवों में भी सांसद के नाम पर आवास के लिए फार्म भरवाने की जानकारी मिल रही थी। इसको लेकर प्रधान संघ की तरफ से जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई थी। अभी यह मसला पूरी तरह से सुलझ भी नहीं पाया था कि रविवार को दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण सांसद कार्यालय धमक पड़े और कार्यालय पर आवास के लिए फार्म भरवाए जाने की सूचना मिलने की बात कहते हुए, फार्म की मांग शुरू कर दी।


मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल

प्रधानों की शिकायत और सांसद के रूख को देखते हुए, सांसद कार्यालय पर मौजूद उनके प्रतिनिधि एवं अन्य ने फिलहाल फार्म देने से इंकार किया तो ग्रामीण गुस्से से उबल उठे। नारेबाजी करने के साथ ही, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जाम लगा दिया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली राबटर्सगंज कोतवाली और इससे जुड़ी चौकियों के साथ ही, आस-पास के थानों की भी फोर्स बुला ली गई।

बनी रहीं हंगामा की स्थिति

एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर स्थिति संभाली और सांसद प्रतिनिधि तथा अन्य की तरफ से ग्रामीणों में आवास के लिए कथित फार्म का वितरण शुरू किया तब जाकर ग्रामीण किसी तरह शांत हुए। इसके बावजूद देर शाम तक हंगामा की स्थिति बनी रही। समाचार दिए जाने तक कार्यालय पर जहां दर्जनों ग्रामीण डेरा जमाए हुए थें। वहीं, हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस और अभिसूचना इकाइयों के लोग, मौके पर बने हुए थे।

प्रशासन का बयान: नए लाभार्थियों को नहीं अपनाई जा रही आवास आवंटन की कोई प्रकिया

तीन दिन पूर्व प्रधान संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश शुक्ला की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रधानों ने डीएम चंद्रविजय सिंह से इसको लेकर शिकायत तो की ही, प्रत्येक फार्म 500 लिए जाने का आरोप लगाकर हड़कंप मच दिया। प्रधानों की शिकायत के अगले ही दिन प्रशासन की तरफ से ग्राम्य विकास विभाग के पीडी रामशिरोमणि मौर्य ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि आवास के नए लाभार्थियों के लिए न तो शासन से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई सर्वे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसलिए अगर कोई आवास दिलाने का का आश्वासन देता है तो किसी भी हालत में उसकी बात पर विश्वास न करें। अब जब, सांसद कार्यालय पर हंगामे की स्थिति कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनने लगी है तो कथित आवास आवंटन से जुड़े इस मामले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जाने लगे हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story