TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: उद्यमियों से जुड़े मामलों में शिथिलता पर जोनल-लीड बैंक मैनेजर को चेतावनी पत्र, भूभौतिकविद् से जवाब तलब
Sonbhadra News: बैंकों द्वारा उद्यमियों की पत्रावली के निस्तारण में शिथिलता की शिकायत पर जहां बैंकों के जोनल मैनेजर और लीड बैंक मैनेजर को पत्र जारी करने करने का निर्देश दिया।
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु-व्यापार बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह के तेवर तीखे रहे। बैंकों द्वारा उद्यमियों की पत्रावली के निस्तारण में शिथिलता की शिकायत पर जहां बैंकों के जोनल मैनेजर और लीड बैंक मैनेजर को पत्र जारी करने करने का निर्देश दिया। वहीं, जियोफिजिकल सर्वे आफ इंडिया से जुड़े, भूगर्भ जल विभाग के सिनियर जियोफिजिसिस्ट (भू वैज्ञानिक) स्वप्निल कुमार राय द्वारा पत्रावली का समय से निस्तारण न किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नज़र बनाए रखें।
जागरूकता कैंप में व्यापारियों से जुड़े अधिकारी रहें मौजूद: डीएम
इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं से सीधा संवाद कर समस्याएं जानी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि 18 दिसंबर को दुद्धी में व्यापारी बंधुओं के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उसमें व्यापारियों से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी की जरूरत जताई। इस पर डीएम ने जीएमडीआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कैंप से संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगा दी जाए।
चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से दिलाई जाए राहत: कौशल
व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा ने बढ़ौली चौराहा सहित अन्य चौराहों पर प्राइवेट बसों द्वारा जाम लगाने की समस्या से अवगत कराया गया। इसको लेकर भी डीएम ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियोंको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से अवगत कराया गया। बताया गया कि इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए, नए उद्योगों के स्थापना के निमित्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जरूरी मदद मुहैया कराना है।
बगैर ब्याज के युवाओं को मिलेगा पांच तक का लोन
बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार के लिए चार साल के लिए 5 लाख तक का लोन तक व्याज मुक्त दिया जाएगा। लाभार्थी 5 लाख का लोन 4 वर्ष में जमा कर देता है तो उसे आगे चलकर 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
एकल मेज व्यवस्था से कराएं पत्रावलियों का निस्तारण
डीएम न उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एवं प्रोत्साहन केंद्र राजधारी गौतम को निर्देशित किया कि वह निवेश मित्र, भार व माप की सुविधा, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण के प्रकरण, अग्नि शमन के प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की पत्रावलियों का निस्तारण नियमित बैठक कराकर एकल मेज व्यवस्था के तहत सुनिश्चित कराएं। अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।