TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विधवा की बेटी को घर से अगवा कर गैंगरेप, चार दिन तक बनाए रखा बंधक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस पीड़िता की तलाश में जुटी हुई थी। दो दिसंबर को उसे जंगल एरिया से बरामद किया गया।
Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र में एक विधवा की 19 वर्षीय बेटी को पांच युवकों द्वारा आधी रात घर से अगवा करने, जंगल एरिया में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले इस मामले को गांव और पुलिस स्तर पर दबाने की कोशिश की गई, बाद में जब ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत शुरू हुई तब मामले में एक्शन लिया गया। पुलिस का कहना है पीड़िता के मां की तरफ से दी गई तहरीर पर, बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पांच मनबढ युवकों पर लगाया जा रहा गैंगरेप का आरोप
पीड़िता के मां की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि गत 28 नवंबर की रात एक बजे, दो युवक उसके घर में घुस आए और उसकी बेटी को खींचकर बाहर ले गए। बाहर तीन और युवक मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों द्वारा युवती को जंगल एरिया स्थित एक घर में ले जाकर बंधक बना लिया गया। जहां लगभग चार दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। गायब होने के समय ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस पीड़िता की तलाश में जुटी हुई थी। दो दिसंबर को उसे जंगल एरिया से बरामद किया गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप, बनाया जा रहा है सुलह का दबाव, दी जा रही धमकी
पीड़िता के मामा ने फोन पर बताया कि उनकी बहन विधवा है। वहीं आरोपी दबंग परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बहन को विधवा होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने 28 नवंबर की रात उसकी भांजी (बहन की बड़ी पुत्री) अगवा कर लिया। दो दिसंबर को पुलिस की तरफ से पीड़िता की बरामदगी दिखाते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण को लेकर प्रधान की मौजूदगी में हुई पंचायत में आरोपियों की पहचान की गई। बावजूद जहां मामला दर्ज करने में पुलिस की तरफ से देर की जाती रही। वहीं, आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार पर लगातार सुलह के लिए दबाव बनाने के साथ ही धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं कर चुके हैं लेकिन अपने प्रभाव और पैसे का इस्तेमाल कर मामले को मैनेज करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
ट्वीट पर हुई शिकायत, थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोप, तब सामने आया एक्शन
प्रकरण में 3 दिसंबर को तहरीर जरूर दी गई थी लेकिन इस मामले में एक्शन तब आया जब इसको लेकर लगातार ट्वीट के जरिए शिकायत शुरू हुई। रायपुर पुलिस पर जहां मामले में एक्शन ना लेने के आरोप लगाए गए। वहीं सीधे-सीधे थानाध्यक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया। प्रकरण को देखते हुए जहां एडीजी जोन वाराणसी की तरफ से तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक स्तर से भी प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके
क्रम में मंगलवार की रात पुलिस प्रवक्ता की तरफ से ट्वीट पर जवाब आया कि संदर्भित प्रकरण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अवगत कराया गया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर 30 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। पीड़िता की बरामदगी हो चुकी है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की सुबह जानकारी दी गई कि प्रकरण के संबंध में थाना रायपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
FIR दर्ज कर की जा रही आरोपियों की तलाश- थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रायपुर रामदरश राम ने फोन पर बताया कि प्रकरण में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।