×

Sonbhadra News: पत्नी ने की पति की जमकर धुनाई, फोड़ी आंख, दांत से काटकर किया लहूलुहान, ये है पूरा मामला?

Sonbhadra News: क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से जो तहरीर दी गई थी, उसके आधार पर कोन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस लगाए गए आरोपों को लेकर छानबीन में भी जुटी हुई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Nov 2023 2:29 PM IST
X

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल (Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पत्नी द्वारा पति की बेरहमी से पिटाई के साथ ही, दाहिनी आंख फोड़ दी गई। वहीं, दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया गया। आरोप है कि पत्नी की तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी गई। उधर पत्नी की तरफ से भी पति पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने, आए दिन मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में दंपति सहित 10 के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के सामने आया पति-पत्नी के बीच मारपीट का यह अनोखा मामला हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह है पूरा प्रकरण (आरोप प्रथम पक्ष)

बदरे आलम पुत्र स्व. वारिस अली, निवासी रामगढ, थाना कोन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी भाभी अलकमा परवीन ने उसके भाई रब्बानी के साथ गाली गलौज करते हुए, उसे पटककर उसकी दाहिनी आंख फोड़ दी। दांत से कई जगह काट कर जख्मी कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि एक दिन पूर्व उसके घर आए उसके भाभी के पिता बदरे आलम पुत्र स्व. रमजान, भाई आसीफ हुसैन, तौसीफ आलम पुत्र बदरे आलम, मां सैदुन निवासी महुली, थाना दुद्धी ने उसके भाई को धमकी दी थी उन्हीं के सह पर उसकी भाभी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 324, 325, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।


पत्नी ने उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

उधर पत्नी और मायके पक्ष के लोगों की तरफ से पत्नी के हाथों पिटाई का शिकार हुए रब्बानी वह उसके घर वालों पर लगातार दहेज के लिए उत्पीड़ित किया जाने का आरोप लगाया गया है। अलकमा परवीन तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसके मायके वालों से दहेज में 1,00,000/- रुपये की मांग की जा रही थी असमर्थता जताने पर उसके साथ गाली गलौज मारपीट के साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। प्रकरण में पुलिस ने गुलाम रब्बानी (पति), रसीदा बेगम (सास), हसीना खातून (जेठानी) पत्नी तौफिक अहमद, देवर बदरे आलम, जउआद अली पुत्र स्व. जमऊल अंसारी निवासी रामगढ़ टोला कोलडीहवां, थाना कोन के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504, 506 आईपीसी और ¾ डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दोनों मामलों की हो रही छानबीन : क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से जो तहरीर दी गई थी, उसके आधार पर कोन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस लगाए गए आरोपों को लेकर छानबीन में भी जुटी हुई है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story