×

Sonbhadra News: झाड़ फूंक के बहाने पत्नी को कर दिया गायब, छह साल बाद मां बेटे सहित पांच पर केस

Sonbhadra News: आरोप है कि उपरोक्त लोग 15 मई 2018 की दोपहर 2.30 बजे उसके घर आए और झाड़ फूंक करने के बहाने उसकी पत्नी गुड्डी को लेकर एक बाबा के यहां चले गए। उसके बाद से उसकी पत्नी गायब हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 Jan 2025 11:45 AM IST
Sonbhadra News: झाड़ फूंक के बहाने पत्नी को कर दिया गायब, छह साल बाद मां बेटे सहित पांच पर केस
X

झाड़ फूंक के बहाने पत्नी को कर दिया गायब  (फोटो: सोशल मीडिया )

Sonbhadra News: अंधविश्वास के जाल में फंसा कर एक महिला को गायब करने, बंधक बनाकर उसकी सौदेबाजी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस और महिला मानवाधिकार आयोग से लगाई गई गुहार का भी कोई नतीजा न निकलने के बाद, न्यायालय के हस्ताक्षर पर घटना के 6 साल बाद मां बेटे सहित पांच के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस प्रकरण को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

दीना 63 वर्ष पुत्र स्व. बुद्ध निवासी ऐलाही थाना करमा ने लिलावती पत्नी स्व. रामनरायन, उसके बेटे बिरजू उर्फ बमबम, राजू निवासी गुल्लीडाड़ थाना पन्नूगंज और भुवर पुत्र गनेश निवासी कूसी थाना राबर्टसंगज पर, झाड़ फूंक करने वाले बाबा के साथ मिलकर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उपरोक्त लोग 15 मई 2018 की दोपहर 2.30 बजे उसके घर आए और झाड़ फूंक करने के बहाने उसकी पत्नी गुड्डी को लेकर एक बाबा के यहां चले गए। उसके बाद से उसकी पत्नी गायब हो गई। पत्नी को लेकर वह उपरोक्त आरोपियों के साथ ही संबंधित बाबा से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया । बाबा कभी अपना पता अलीगढ़, कभी चुनार, कभी दादर बताकर उसे गुमराह करता रहा।

बंधक बनाकर दूसरी जगह बेच दिए जाने का लगाया आरोप

न्यायालय में दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित की तरफ से दावा किया गया है कि उपरोक्त लोगों ने बाबा के साथ मिलकर बंधक बनाकर रखा गया और बाद में उसकी पत्नी को कहीं दूसरी जगह बेच दिया गया। पत्नी की तलाश के दौरान उसने बेचे जाने की जानकारी मिलने का दावा किया है।

पुलिस के साथ ही, महिला मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेजकर गुहार लगाई गई। कोई नतीजा न निकलने पर न्यायालय की शरण ली गई। वहां से दिए गए आदेश पर करमा पुलिस ने मंगलवार को लिलावती पत्नी स्व. रामनरायन, उसके बेटे बिरजू उर्फ बमबम, राजू निवासी गुल्लीडाड़ थाना पन्नूगंज और भुवर पुत्र गनेश निवासी कूसी थाना राबर्टसंगज और झाड़ फूंक करने वाले कथित बाबा के खिलाफ धारा 365 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक लगाए गए आरोपी को दृष्टिगत रखते हुए छानबीन की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story