TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : महिला क्रिकेट में झारखंड की लड़कियां यूपी पर पड़ीं भारी, 26 रनों से जीतकर ट्राफी पर जमाया कब्जा
Sonbhadra News: झारखंड (रांची) की टीम ने सधी गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत यूपी (वाराणसी) को 26 रनों से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। झारखंड की प्रतीक्षा को वूमेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Sonbhadra News : दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन में अहायोजित 13वें अंतरराज्यीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (इच्छिता कप) की खिताबी भिड़ंत में झारखंड की लड़कियां यूपी पर भारी पड़ीं। झारखंड (रांची) की टीम ने सधी गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत यूपी (वाराणसी) को 26 रनों से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। झारखंड की प्रतीक्षा को वूमेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
झारखंड के रांची से आई टीम की कैप्टन प्रगति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया गया। कप्तान प्रतीक्षा ने छह चौके लगाकर 42 रन, प्रगति ने तीन चौके लगाकर 31 रन, सुधा ने दो छक्के और एक चौका जड़कर 22 रन बनाए। यूपी के वाराणसी से आई टीम की रिमझिम ने दो, काजल और सलोनी ने एक-एक खिलाड़ी को चलता किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी वाराणसी की टीम दो गेंद शेष रहते 120 रन पर सिमट गई। मध्यमक्रम की बल्लेबाज सुरभि ने दो चौके की मदद से 23 रन, प्रियंका ने दो चौके की मदद से 12 रन और अजिता ने दो चौके की मदद से 12 रनों की पारी खेली। रांची की इशिका ने तीन, अंशिका ने दो और किरण ने एक खिलाड़ी को पैवलियन भेजा। वाराणसी की टीम को महज 120 रन पर सिमटने के कारण रांची की टीम ने बड़ी ही आसानी से यह मैच 26 रनों से जीत लिया।
कप्तान प्रतीक्षा बनीं वुमेन ऑफ द मैच
रांची की कप्तान प्रतीक्षा को विनर ट्राफी के साथ, वुमैन आफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अंपायर की भूमिका सुनील गुप्ता और रितेश ने निभाई। वहीं स्कोरिंग का निशांत और अयाज ने किया। कमेंटेटर की भूमिका सुनील जायसवाल तथा जितेंद्र जौहरी ने अदा की।