×

Sonbhadra News: खंदक में तब्दील खदान की भेंट चढ़ा मजदूर, खान निदेशक ने दौरा कर जांची हकीकत, कार्रवाई की उठी मांग

Sonbhadra News: संबंधितों को तत्काल जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं, मजदूरों के सुरक्षा की स्थिति जांचने के बाद ही, खनन कार्य कराने की हिदायत दी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 March 2025 8:31 PM IST
Sonbhadra News: खंदक में तब्दील खदान की भेंट चढ़ा मजदूर, खान निदेशक ने दौरा कर जांची हकीकत, कार्रवाई की उठी मांग
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक खदान में शनिवार की शाम हुए हादसे के दौरान ऊंचाई से गिरकर हुई मजदूर की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। जहां एक तरफ, संबंधित खदान की गहराई मानक से अधिक होने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर मजदूरों से काम कराए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, रविवार को खान सुरक्षा निदेशक वाराणसी राजीव कृष्ण कुमार ने संबंधित खदान का दौरा कर स्थिति जांची। कहा जा रहा है कि उन्होंने खदान की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई। संबंधितों को तत्काल जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं, मजदूरों के सुरक्षा की स्थिति जांचने के बाद ही, खनन कार्य कराने की हिदायत दी।

बताते चलें कि डिग्री कालेज रोड एरिया में स्थित मेसर्स कृष्णा माइनिंग में शनिवार की शाम ब्लास्टिंग के बाद, झबलिंग यानी फंसे पत्थरों का निकालने का कार्य कराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि उसी दौरान दो मजदूर गिर पड़े। इसमें बलवंत सिंह गोंड़ 35 वर्ष पुत्र रामधनी गौंड़ निवासी रूदौली थाना चोपन की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया था। देर तक हादसों को लेकर चर्चा बनी रही। देर रात तक जाकर मौत की पुष्टि हुई।

अमल में लाई जा रही वैधानिक कार्रवाई: क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि यह हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी स्थित मेसर्स श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हुआ। जानकारी सामने आई कि कार्य के दौरान पैर फिसलने और इसके चलते गड्ढे में गिरने के चलते बलवंत सिंह गोंड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया कि प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दोबारा नहीं होनी चाहिए ऐसी घटना: खान सुरक्षा निदेशक

उधर, हादसे की खबर पाकर रविवार को खान सुरक्षा निदेशक वाराणसी राजीव कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने संबंधित खदान का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति जानी। मजदूरों सहित पट्टा धारक से घटना के संबंध में पूछताछ कर जरूरी जानकारी हासिल की। हिदायत दी कि दोबारा ऐसी घटना हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि निदेशालय की पहली प्राथमिकता मजदूरों की सुरक्षा है। खदान में काम शुरू कराने से पहले सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच और मजदूरों की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कर लिए जाएं, इसके बाद ही खनन कराया जाए। इस दौरान खान सुरक्षा विभाग के उप निदेशक के जीवन कुमार की भी मौजूदगी बनी रही।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story