×

Sonbhadra News : साडा से सोनभद्र में कराए जाएंगे 14 करोड़ के कार्य, तैयार की जाएगी ओबरा-अनपरा की परिक्षेत्रीय महायोजना:

Sonbhadra News:निर्णय लिया गया कि अमृत-2 के तहत चयनित सघन आबादी क्षेत्र वाले ओबरा और अनपरा से जुड़ी परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार कराई जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 March 2025 9:31 PM IST
Sonbhadra News : साडा से सोनभद्र में कराए जाएंगे 14 करोड़ के कार्य, तैयार की जाएगी ओबरा-अनपरा की परिक्षेत्रीय महायोजना:
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के जरिए सोनभद्र में 1400 करोड़ का कार्य बनाए जाने की योजना बनाई गई है। अध्यक्ष साडा/मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई 50वीं बोर्ड की बैठक में कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। निर्णय लिया गया कि अमृत-2 के तहत चयनित सघन आबादी क्षेत्र वाले ओबरा और अनपरा से जुड़ी परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार कराई जाएगी। साडा की गजराजनगर, ओबरा स्थित भूमि को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण का निर्णय लिया गया।

इन अधिकारियों ने बैठक में दर्ज कराई मौजूदगी:

मंडलायुक्त सभागार में हुई बैठक में जिले के डीएम बीएन सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी, मुख्य कोषाधिकारी मिर्जापुर, अधीक्षण अभियंता जल निगम, बोर्ड में नामित गैर सरकारी सदस्य केसी जैन, धर्मवीर तिवारी, महाप्रबधक अनपरा तापीय परियोजना, महाप्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड शैलेष सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2 गोविंद यादव की मौजूदगी बनी रही।

इन प्रस्तावों-निर्णयों पर जताई गई सहमति:

इस दौरान पूर्व की बैठक में हुई कार्यवाही पर चर्चा करते हुए, कुछ सुझावों के साथ कई कार्यों को सहमति प्रदान की गई। प्रमुख रूप से साडा विकास क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ के निर्माण/विकास कार्यों को कराए जाने के मसौदे पर सहमति जताई गई। वहीं, गजराज, ओबरा सोनभद्र स्थित भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले आबादी के मानकों में चयनित ओबरा और अनपरा क्षेत्र की परिक्षेत्रीय महायोजना तैयार किये जाने का निर्णय लिया गया और महायोजना तैयार करने के लिए मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक लखनऊ को नामित किये जाने पर सहमति प्रदान की गई।

दुकानदार को दिखाई नकली पिस्टल, चार गिरफ्तार:

बीजपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान पर नशे की हालत में नकली पिस्टल दिखाकर एक दुकानदार को धमकाए जाने और दो पक्षों में विवाद-हाथापाई का मामला सामने आया है। प्रकरण में पुलिस ने एक पक्ष से अरूण कुमार पनिका, और विष्णु यादव तथा दूसरे पक्ष से उपेंद्र सोनी और रामानुज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद चारों का शांति भंग की आशंका के तहत पाबंद करते हुए चालान कर दिया गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story