×

Sonbhadra News: प्रेमजाल में फंसा की शादी, सीआईएसएफ की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को पैसे के लिया किया प्रताड़ित, सैनिक पति पर केस दर्ज

Sonbhadra News: दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर विवाह रचाने, इसके बाद सीआईएसएफ की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को वेतन में मिलने वाली रकम सौंपने के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 Nov 2024 8:22 PM IST
CISF assistant trapped in love affair, gets married Sub Inspector harassed for money, case filed against soldier husband
X

प्रेमजाल में फंसा की शादी, सीआईएसएफ की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को पैसे के लिया किया प्रताड़ित, सैनिक पति पर केस दर्ज: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र में दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर विवाह रचाने, इसके बाद सीआईएसएफ की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को वेतन में मिलने वाली रकम सौंपने के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आर्मी में कार्यरत बताए जा रहे पति के खिलाफ ओबरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 85, 115(2), 351(2), 352 और डीपी एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

तात्या टोपे स्टेडियम में मुलाकात के दौरान बना था प्रेम संबंध

सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत पीड़िता ने दो दिन पूर्व ओबरा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह मूलतः अंबेडकरनगर की रहने वाली है। नौकरी से पहले वह एथलेटिक्स प्लेयर थी और तात्या टोपे स्टेडियम में खेलती थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात आफताब आलम पुत्र असगर अली निवासी घोसी पुरवा थाना साहपुर जिला गोरखपुर से हुई। आफताब हाकी का प्लेयर था , वह तात्याटोपे एकडेमी से खेलता था। इस दौरान होने वाली मुलाकात आगे चलकर प्रेम संबंध में तब्दील हो गई।

एक ने आर्मी तो दूसरे ने की सीआईएसएफ ज्वाइन

पीड़िता के मुताबिक 16 जनवरी 2016 को ज्वाइनिंग सीआईएसएफ में हुई। वहीं, आफताब वर्ष 2011 में ही अर्मी में भर्ती हो चुका था। अक्टूबर 2016 में दोनों के प्रेम विवाह हो गया। आरोप है कि वर्ष 2020 तक सब ठीक चला। दोनों के संयोग से बेटी भी पैदा हुई लेकिन इस दौरान पति द्वारा वेतन में मिलने वाली रकम की मांग शुरू कर दी गई।

आरोपों के मुताबिक प्रेमी स पति बने आफताब द्वारा यह भी कहा गया कि उसके पिता असगर अली, माता नाजारा खातुन और उसके बड़े भाई इमतियाज खान को भी मांगने पर पैसा दे दिया करे। आरोप है कि ससुरालियों द्वारा कहा जाता है कि यदि वह आफताब की शादी अपने मर्जी से करते तो काफी दान दहेज मिलता। तहरीर में ससुरालियों द्वारा पैसे की मांग के साथ ही, मारपीट का भी आरोप लगाया गया है।

तहरीर में पति के अन्य औरतों से भी संबंध का दावा करते हुए पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसके पति उसके तैनाती स्थल पर गत अगस्त में आए और उससे पैसे की मांग करते हुए मारपीट की। लगातार तीन वर्ष से बुरी तरह प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है। ओबरा पुलिस के मुताबिक मिली तहरीर के क्रम में, संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story